Lal Kitab Remedies 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

ये उपाय अपनाने से दूर हो जाती हैं सभी परेशानी और बीमारी : Lal Kitab Remedies

Lal Kitab Remedies: अगर आप किसी ग्रह बाधा से जूझ रहे हों, जिससे बाहर निकलने का आपको कोई रास्ता न दिख रहा तो तो घबराइये नहीं। ज्योतिषीय पुस्तक लाल किताब में बताए गए उपायोंको अपनाने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Lal Kitab Remedies 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

घरेलू क्लेश से ऐसे पाएं राहत
ज्योतिषीय पुस्तक लाल किताब में ग्रह बाधा, लंबे समय से चल रही बीमारी या घरेलू क्लेश से राहत पाने के लिए उपाय बताए गए हैं। यानि कि अगर आपको ग्रह बाधा परेशान कर रही हो तो आप 12 अंगुल लंबी पलाश की लकड़ी ले आएं। इसके बाद उसे घर के बाहर और अंदर लगा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से सारी ग्रह बाधाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही घर में धन-संपन्नता भी बढ़ती है।

बेहद रोमांटिक होते हैं ये 4 राशियों वाले लोग, जानिए आपका पार्टनर तो नहीं 

बीमारी के इलाज के लिए ये उपाय

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसका भरपूर इलाज कराने के बावजूद आप ठीक नहीं हो पा रहे हैं तो आप लाल किताब का सहारा ले सकते हैं। किसी गंभीर व्याधि से निजात पाने के लिए आप चांदी का बर्तन ले आएं। इसके बाद उसमें जल भरें और फिर उसमें केसर डालकर पीड़ित व्यक्ति के सिरहाने के नीचे रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से गंभीर रोग और व्याधि दूर हो जाती हैं।

बड़ी चमत्कारी हैं हनुमान जी की अष्ट सिद्धियां, भाग्यवान लोगों को ही मिलता है इसका आशीर्वाद 

आपको ऐसी कोई बात परेशान कर रही है, जिसका आपको कोई हल नजर नहीं आ रहा। ऐसे में आप घबराएं नहीं। आप रुद्राक्ष की माला लेकर शिवजी की प्रतिमा के सामने ऊं बं बं बं नमो रुद्रेभ्यो सं सां क्षी स्वाहा मंत्र का नियमित रूप से जाप करें।

धन की नहीं होगी कोई कमी, हर कार्य में सफलता दिलाते हैं ये उपाय 

असाध्य रोग में भी मिलती है राहत
अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति असाध्य रोग से जूझ रहा हो तो उससे राहत पाने के लिए आख की जड़ और ऐरंडमूल का उपाय करें। आप इन दोनों को सिंदूर में लपेटें और धूप दिखाकर मंत्र ऊं हीं फट स्वाहा का मंत्र पढें। इसके बाद 7 बार इन दोनों को अभिमंत्रित करके बायें हाथ से उन्हें रोगी को दिखाएं। इसके बाद दोनों चीजों को घर की चौखट के पास या बाहर लगा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं।

कर्ज मुक्ति के लिए चमत्कारी है ‘ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र’ का पाठ

सूरजमुखी के फूल का करें इस्तेमाल
अगर भरपूर मेहनत करने के बावजूद आपका काम नहीं बन पा रहा है तो आप सूरजमुखी के फूल का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले सूरजमुखी के फूल का रस ले लें। इसके बाद उसमें लाल चंदन मिलाकर चांदी के पतरे पर चमेली की कलम से अपना नाम लिख दें। फिर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें। मान्यता है कि ऐसा करने से सारे कार्य पूरे हो जाते हैं और बिगड़े काम बनने लगते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Lal Kitab remedies
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in