Spiritual compressed 1 ganeshavoice.in हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखते हैं ये खास पेड़-पौधे, जानिए कौन-कौन से हैं ये… Spiritual
राशिफल वास्तु टिप्स

हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखते हैं ये खास पेड़-पौधे, जानिए कौन-कौन से हैं ये… Spiritual

Spiritual : हिंदू संस्कृति में तरह से कई पौधों और पेड़ों को भी काफी शुभ माना गया है। कई ऐसे पेड़ पौधों को मान्यता दी गई है, जो जीवन में परेशानियों को दूर करते हैं। खास बात ये है कि ऐसे पेड़ पौधों की ना सिर्फ लोग पूजा की जाती है, बल्कि घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए भी इन पेड़ों का इस्तेमाल होता है।

Spiritual compressed 1 ganeshavoice.in हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखते हैं ये खास पेड़-पौधे, जानिए कौन-कौन से हैं ये… Spiritual

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

वेद पुराणों में भी कई पड़ों आदि के बारे में बताया गया है। तुलसी हो या फिर पीपल सभी का अपना आध्यात्मिक महत्व है। आज के आधुनिक युग में भी लोग पेड़ों की पूजा करते हैं। आइए जानते हैं हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पूजनीय कुछ पेड़ों के बारे में…

दोस्त बनाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ को पवित्र और पूजनीय माना गया है। इस पेड़ को भगवान हनुमान और भगवान शनि के मंदिर के आसपास देखा जा सकता है। कहते हैं कि अगर जीवन में कोई परेशानी हो तो पीपल की पेड़ की हर रोज सेवा करनी चाहिए, इससे कष्ट दूर हो जाएंगे। शनिदोष दूर के लिए भी पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है। कहते हैं कि शनि खराब होने पर शाम को तेल का दिया पेड़ के नीचे जलाना चाहिए।

नहीं होगी धन धान्य की कमी, भोजन पकाते वक्त करें ये छोटी सी प्रार्थना 

तुलसी का पौधा
लगभग हर घर में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है। लोग कुछ भी शुभ काम करें तो तुलसी पूजा को स्थान देते है। कहते हैं कि इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मकता भी दूर होती है। इस पौधे को औषधि के रूप में ही प्रयोग में लाया जाता है। घर में धन संपत्ति आदि के लिए भी तुलसी की पूजा की जाती है।

केले का पेड़
हिंदू संस्कृति में इसे काफी शुभ वृक्ष माना जाता है। इस पेड़ को भगवान विष्णु का भी प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि गुरुवार को इस पेड़ की पूजा की जाती है। कहते हैं कि अगर गुरुवार को इस पेड़ की पूजा की जाए तो हर एक बिगड़ा हुआ और रूका हुआ कार्य सफल हो जाता है।

इन तारीखों में जन्मे लोग बनते हैं धनवान, रहती है शनि देव की कृपा 

कमल का फूल
कमल के फूल पर देवी लक्ष्मी विराजती हैं। ये फूल कई देवी देवताओं का पसंदीदा फूल माना जाता है। यह पवित्रता, सुंदरता, तपस्या और दिव्यता का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि कमल का फूल अर्पित करने से भक्तों को सौभाग्य और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त हो सकता है।

20 नवंबर से बदल जाएगा सभी राशियों का भविष्य, जानिए अपना हाल 

बेल का पेड़
बेल का पेड़ भी काफी शुभ होता है। इस पेड़ की पत्तियों को भगवान शिव की पूजा के लिए किया जाता है। कहते हैं कि अगर बेल की पत्तियां शिव भगवान पर रोज चढ़ाएं तो जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसा मानते हैं कि इस पेड़ की तीन पत्तियां भगवान शिव की तीन आंखों का प्रतीक हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in