ganesh 2018101616452966 ganeshavoice.in दोस्त बनाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान friendship
जीवन मंत्र राशिफल

दोस्त बनाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान friendship

friendship : चाणक्य एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ कूटनीतिज्ञ भी थे। आचार्य चाणक्य ने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति में मानव समाज के कल्याण से सम्बंधित बहुत सी बातों का जिक्र किया है। कहा जाता है यदि इनकी नीतियों को मनुष्य अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो कई परेशानियों का हल हो सकता है। यहां आप जानेंगे चाणक्य की उस नीति के बारे में जिसमें उन्होंने बताया है कि जीवन में कैसे दोस्त होने चाहिए।

ganesh 2018101616452966 ganeshavoice.in दोस्त बनाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान friendship

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

भागदौड़ भरी जिंदगी इस जिंदगीं में भले ही आपको आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार थोड़े कड़वे और कठोर लग सकते हैं लेकिन ये याद रखना चाहिए जीवन में कठोरता ही सफलता लाती है। आचार्य के विचारों को भले ही आप अपने जीवन में नजरअंदाज कर दें लेकिन जीवन के हर पड़ाव में यह आपकी मदद अवश्य करेंगे।

बहुत ही मजेदार होते हैं इन राशि के लोग, जानें क्या कहती है आपकी राशि 

अपनी किताब के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने सच्चे दोस्त की परिभाषा को परिभाषित किया है। आचार्य के कथन के अनुसार सच्चा दोस्त वही है जो आपके पीठ पीछे आपकी बुराई नहीं करता है। आपका दोस्त यदि आपके पीठ पीछे बुराई करता है तो उससे दूर रहने में ही भलाई है। इस तरह के स्वभाव वाले दोस्त बहुत घातक होते हैं। उनके कहने का आशय यह भी है कि पीठ पीछे बुराई करने वालों से बेहतर तो आपके मुंह पर आपकी बुराई करने वाले लोग अच्छे होते हैं। हालांकि मुंह पर की गयी बुराई थोड़ी कड़वी जरूर लग सकती है लेकिन पीठ पीछे बोलने वालों से ऐसे दोस्त बेहतर होते हैं।

मैरिज लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का, गुरुवार के दिन करें ये उपाय 

आचार्य चाणक्य ने लिखा है कि, ‘साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता और जो हमारे मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता।’

जीवन में हर किसी को इस तरह के व्यक्ति अवश्य मिलते हैं, आपका भी अपने जीवन में ऐसे लोगों से सामना जरूर हुआ होगा। हम में से कुछ लोग सच्चा दोस्त समझकर अपने दोस्त से अपनी सारी बातें साझा करते हैं। कभी- कभी हम वह बात भी शेयर करते हैं जो किसी और से नहीं की होती है। करीबी दोस्त मानकर भावनाओं में बहकर बहुत सारी सीक्रेट बातें भी शेयर करते रहते हैं।

सफलता चूमेगी आपके कदम, बस करें ये सरल उपाय success tips

लेकिन ऐसे दोस्त मौका आने पर आपकी वह सीक्रेट बातें दूसरों के सामने खोलकर रख देते हैं। ऐसे में जो बात आपने कभी किसी को नहीं बताई वह बात भी सभी जान जाते हैं। इस प्रकार के लोगों को कभी इस बात का पछतावा भी नहीं होता कि उन्होंने आपका भरोसा तोड़ा है। खास बात यह है कि इन्हें ऐसा करते वक्त बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता। इसीलिए आचार्य चाणक्य ने कहा है कि इस तरह के दोस्तों से अच्छे तो आपके दुश्मन हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged friendship
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in