1632485620 5177 1 ganeshavoice.in क्यों पीते हैं काला पानी, कीमत और फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश black water
घरेलू नुस्खे राशिफल

क्यों पीते हैं काला पानी, कीमत और फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश black water

black water : किंग खान शाहरूख खान की पत्‍नी गौरी खान अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने आउटफिट को लेकर तो कभी अपने ग्‍लैमरस लुक को लेकर। साथ ही सेलेब्‍स भी गौरी खान के ऑफिस पर मीटिंग करते रहते हैं। एक बार फिर से गौरी खान मीडिया में गॉसिप का विषय बन गई हैं। वैसे सेलेब्‍स के साथ उनका परिवार भी काफी फिट नजर आता है।

1632485620 5177 1 ganeshavoice.in क्यों पीते हैं काला पानी, कीमत और फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश black water

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

गौरी खान एक रेस्‍त्रां से निकलने के दौरान काला पानी पीते हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद से वह सुर्खियों में आ गईं। हालांकि इससे पहले विराट कोहली, कैटरीना कैफ, अनुष्‍का शर्मा भी काले पानी को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। आइए जानते हैं क्‍या खास होता है इस ब्‍लैक वॉटर यानी काले पानी में

काला पानी फिटनेस के लिहाज से काफी हेल्‍दी माना जाता है। इसे अल्‍काइन वॉटर भी कहते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है। इस पानी का पीएच लेवल भी काफी कम होता है जिससे एसिडिटी या पेट की समस्‍या नहीं होती है। यह पानी पीने से इम्‍युनिटी बूस्‍ट होती है। और बॉडी फीट होती है।

थकान दूर करने के लिए बेस्ट है पैर के पंजों की ये आसान एक्सरसाइज excercise

काला पानी जिसे विज्ञान की शब्‍दावली में एल्‍काइन वॉटर कहते हैं। इसे हेल्‍थ डि्रंक, नेचुरल एल्‍कालाइन वॉटर, फ्युलविक डि्रंक भी कहा जाता है। आम इंसान देश में पानी पीने के लिए 30 रूपए की कीमत चुकाता है, तो देश के अन्‍य हिस्‍सों में पानी 50 रूपए लीटर भी मिलता है। जो बहुत ज्‍यादा महंगा है। तो वहीं अल्‍काइन वॉटर 4000 रूपए प्रति लीटर मिलता है। फिट रहने के लिए सेलेब्‍स यह वॉटर पीते हैं। मलाइका अरोरो अपनी फिटनेस को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो अपने यंगस्‍टर को भी टक्‍कर देने में किसी से कम नहीं है। साउथ की सुपर स्‍टार श्रुती हसन को भी ब्‍लैक वॉटर पीते हुए स्‍पॉट किया जा चुका है।

सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए अपनाएं ये 8 हेल्दी टिप्स : winter care

बता दें कि नेचुरल पानी इसलिए काला नजर आता है, क्‍योंकि पानी को शु्द्ध रखने के लिए मिनरल्‍स का इस्‍तेमाल किया जाता है। 70 फीसदी मिनरल्‍स पानी में यूज किए जाते हैं जिस वजह से पानी काला नजर आने लगता है। तो आप जान गए होंगे ब्‍लैक वॉटर की खासियत।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in