budh dev copy 1 ganeshavoice.in बुध करेंगे तुला राशि में गोचर, इन राशि वालों हो सकता है धन लाभ Bhudh Rashi Parivartan
ग्रह गोचर नवग्रह राशिफल

बुध करेंगे तुला राशि में गोचर, इन राशि वालों हो सकता है धन लाभ Bhudh Rashi Parivartan

Bhudh Rashi Parivartan : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि का परिवर्तन काफी महत्व रखता है। क्योंकि इसका असर मनुष्य के जीवन पर पड़ता है। 2 नवंबर 2021 को बुध ग्रह मंगलवार को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। फिर 21 नवंबर तक बुध ग्रह तुला राशि में ही रहेंगे, बाद में यह ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे।

budh dev copy 1 ganeshavoice.in बुध करेंगे तुला राशि में गोचर, इन राशि वालों हो सकता है धन लाभ Bhudh Rashi Parivartan

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत अधिक प्रभावशाली माना जाता है। यह ग्रह मनुष्य की बुद्धि, मस्तिष्क और त्वचा को प्रभावित करता है, साथ ही इससे करियर भी प्रभावित होता है। बुध ग्रह का तुला में गोचर किन राशि वालों के लिए बेहद ही शुभ साबित होगा। जानिये कौन-सी हैं वह चार राशियां-

मेष राशि
2 नवंबर को बुध के तुला राशि में गोचर से मेष राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे। इस दौरान आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे। आर्थिक लाभ और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि 

कर्क राशि
बुध ग्रह के तुला में गोचर से कर्क राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे। इस राशि में बुध चतुर्थ भाव में रहेंगे, जिससे परिवार में चल रही परेशानियां दूर हो जाएंगी। साथ ही करियर के क्षेत्र में भी सफलता हाथ लगेगी। बुध के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को धन का लाभ भी होगा।

कन्या राशि
बुध के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। इस दौरान बुध पहले कन्या राशि के द्वितीय और फिर तृतीय भाव में गोचर करेंगें। बुध के इस गोचर से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी, साथ ही धन लाभ होने के संयोग बन रहे हैं।

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा

मकर राशि
नवंबर के महीने में मकर राशि के जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। बुध ग्रह मकर राशि का जतकों के दशम और एकादश भाव में गोचर करेंगे। इससे आपको करियर में काफी सफलता मिलेगी। 22 नवंबर को बुध मकर राशि के लाभ के भाव में प्रवेश करेंगे। हालांकि बुध के राशि परिवर्तन से मकर राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in