hatha jodi 1 ganeshavoice.in कंगाल को भी मालामाल बना सकती है इस पौधे की जड़ : Astrology
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

कंगाल को भी मालामाल बना सकती है इस पौधे की जड़ : Astrology

Astrology : अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और मेहनत के बावजूद भी इस समस्या से नहीं निकल पा रहे तो एक पौधे की जड़ आपकी इस समस्या को दूर सकती है। यह पौधे की जड़ है हत्था जोड़ी, हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है।

hatha jodi 1 ganeshavoice.in कंगाल को भी मालामाल बना सकती है इस पौधे की जड़ : Astrology

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हत्थाजोड़ी में वशीकरण की बड़ी अद्भुत क्षमता होती है। इसकी आकृति मनुष्य के दोनों हाथ की बंद मुट्ठियों की भांति होती है। यह अत्यंत दुर्लभ जड़ है जो बहुत कम प्राप्त हो पाती है। आज के व्यावसायिक दौर में हत्थाजोड़ी के नाम पर नकली हत्थाजोड़ी का चलन बढ़ गया है जिससे कोई लाभ नहीं होता। यह पौधे की जड़ है हत्था जोड़ी, हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है। किसी भी व्यापार में लाभ प्राप्त करने का इसे अचूक उपाय माना जाता है। आगे जानिए हत्था जोड़ी के खास उपाय…

आप भी जान सकते हैं चोरी गई वस्तु कहां और किसके पास मिल सकती है? 

1. कंगाली के दौर से गुजर रहे व्यक्ति को हत्था जोड़ी का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा होने लगेगी।
2. हत्था जोड़ी (Httajodi) के प्रभाव से गरीबी और पैसे से संबंधिक सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती है। इस जड़ को आर्थिक परेशानियों से निपटने के लिए काफी अहम माना जाता है।
3. अगर आपके व्यापार में तेजी नहीं आ रहीं है तो ये जड़ आपकी मदद कर सकती है। अपनी दुकान या आफिस में इस जड़ को रखें, इसके प्रभाव से आपके व्यापार में तेजी आएगी।

कोर्ट कचहेरी के केस चाहिए मुक्ति तो करें ये उपाय Shardiya Navratri 2021

4. हत्था जोड़ी (Httajodi) का उपयोग करने से पहले इसे सिंदूर में रखें और इसके बाद ही इसे अपने व्यापार स्थल, कैश काउंटर या तिजोरी में रखें। मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को लाल रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखने से धन की कमी नहीं रहती।
5. मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में रखने व्यापार में वृद्धि होती है।

घर की दीवार पर पीपल का पेड़ उगना शुभ या अशुभ, दुर्भाग्य से बचने के लिए करें ये उपाय

6. मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी (Httajodi) के सम्मुख शत्रु दमन मंत्र का जप करने से शत्रु पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
7. मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी (Httajodi) के पास रहने से कोर्ट-कचहरी व मुकदमे इत्यादि में सफ़लता मिलती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in