steam inhalation 1 ganeshavoice.in Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो इस तरह से लें भाप, आसपास नहीं फटकेगा Corona
घरेलू नुस्खे

Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो इस तरह से लें भाप, आसपास नहीं फटकेगा Corona

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, ताकि इस बीमारी की चपेट में आने से बचा जा सके। योगा, प्रणायाम, काढ़ा, कोविड नियमों का पालन जैसी तमाम कोशिश की जा रही है।

steam inhalation 1 ganeshavoice.in Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो इस तरह से लें भाप, आसपास नहीं फटकेगा Corona

इसी के साथ इन दिनों विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जा रही है कि नियमित रूप से भाप भी लेते रहें। इससे आपकी श्वासन प्रणाली ठीक रहेंगी। साथ ही वायरस अगर आपके फेफड़ों तक पहुंच गया है तो वह संक्रमण को कम करने में फायदा करेगा।

Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो घबराए नहीं, ऐसे करें Corona को परास्त

कैसे लें भाप?

भाप कई लोग ले रहे होंगे। लेकिन सही तरीका भी पता होना चाहिए। जी हां, अगर भाप ले रहें हैं तब ध्यान रहे इसका असर आपके गले और श्वासन प्रणाली के आखिरी छोर तक पहुंचना चाहिए। इससे आपको अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही भाप लेते समय मुंह खोलकर भांप लेना चाहिए। इससे मुंह के अंदर के हिस्सों में भी लाभ मिलेगा।

Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो यह नियम करेंगे आपको जल्द स्वस्थ, पार्ट-2

कब लेना चाहिए भाप ?
विशेषज्ञों की सलाहनुसार भाप कम से कम दिन में 3-4 बार जरूर लें। भाप लेने की समयावधि 3-4 मिनट रखें। इससे वायरस का प्रभाव संभवतः कम होगा। अगर आपको भाप लेने में किसी भी तरह की समस्या हो रही हो। तब भाप नहीं लें और परिचित डॉक्टर्स से सलाह लेकर भाप लें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *