1620718741 5536 1
घरेलू नुस्खे

क्या कोरोना वायरस corona virus के बगैर भी हो सकता है ब्लैक फंगस black fungus ?

कोरोना वायरस (corona virus)  ब्लैक फंगस  (black fungus) :  ब्लैक फंगस को देश के कुछ राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है। घातक साबित हो रही यह बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। मुख्य रूप से इसका इंफेक्शन नाक, मुंह, दिमाग और कान में होता है। कई लोगों के पैर में इसका इंफेक्शन देखा गया है। लेकिन यह बीमारी कोरोना की तरह किसी की सगी नहीं है। इसलिए सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। सोशल मीडिया पर ब्लैक फंगस को लेकर एक सवाल तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या नाॅन कोविड मरीजों को यानि कोरोना वायरस के बगैर भी ब्लैक फंगस हो सकता है?

1620718741 5536 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

श्री अरबिंदो यूनिवर्सिटी इंदौर के फाउंडर के चेयरमैन डाॅक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि ‘यह सामान्य इंसान को भी हो सकता है। पहले भी होता था। सावधानी के तौर पर डायबिटीज को कंट्रोल रखें, सर्दी, जुकाम हो रहा हो या कहीं भी किसी भी प्रकार के रैशेज हो रहे हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आंखों में किसी तरह की समस्या हो रही है, रोशनी कम हो रही है, आंखों में दर्द, आंखों से पानी आ रहा हो, धुंधला दिख रहा हो तो स्पेशलिस्ट को दिखाएं।

उन्होंने बताया कि सामान्य मरीजों में बहुत कम हो रहा है। यह कोरोना मरीजों में सबसे अधिक पाया जा रहा है। जिन रोगियों की शुगर कंट्रोल नहीं हुई थी। इस बीमारी से 50 फीसदी तक मौत का दावा किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिन्होंने सही वक्त पर दिखाया उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा है। सही समय पर देखने से इसका इलाज संभव है।

कोरोना वायरस Corona virus से ठीक होने के बाद इन 6 सब्जियों रोजाना खाएं, होती है कमजोरी दूर

एक अन्य चिकित्सक डाॅक्टर निखिलेश जैन, सीएचएल ने बताया कि, ‘ऐसा जरूरी नहीं है। डायबिटीज और कैंसर मरीजों में संभावना होती है कि उन्हें हो सकता है। इस इंफेक्शन के तेजी से फैलने का कारण ऐसा माना जा रहा है कि यह नया वायरस आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है इससे यह फंगल इंफेक्शन हो रहा है। डायबिटीज मरीजों में इसकी संभावना अधिक हो रही है।

साथ ही कोविड के दौरान जिन मरीजों ने अधिक एंटीबायोटिक दवाओं को उपयोग किया है उन लोगों में इस बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।

कोरोना की चपेट में आने के बाद पनीर से ​कीजिए रिकवरी, जानिए 10 फायदे

होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि ‘कुछ मामले सामने आए है जिन्हें कोविड नहीं हुआ था लेकिन ब्लैक फंगस हो गया। लेकिन इसमें इम्युनिटी सबसे अधिक महत्वपूर्ण चीज है। अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो कोई सा भी फंगल इंफेक्शन हो सकता है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो उन्हें सावधानियां रखने की जरूरत है।

सामान्य इंसान क्या सावधानियां बरतें –
वे लोग फ्रिज या बासी चीजों का सेवन नहीं करें। अपने नाक, गले का ध्यान रखें। हमेशा के मुकाबले इस बार अलग तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। उससे बचा जा सकता है। किसी चीज से आपको एलर्जी है तो उसका सेवन नहीं करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged black fungus, Corona virus
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in