2 ganeshavoice.in गुरुवार स्पेशल : आपकी राशि का यह छोटा सा मंत्र बनाएगा मालामाल
चमत्कारी उपाय रावण संहिता

गुरुवार स्पेशल : आपकी राशि का यह छोटा सा मंत्र बनाएगा मालामाल

व्यक्ति यदि अपनी राशि के अनुकूल मंत्र का जाप करे तो लाभकारी होता है। इन मंत्रों का कोई विशेष विधान नहीं है लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध स्थान का चयन कर प्रतिदिन धूप-दीप के पश्चात ऊन या कुशासन पर बैठें एवं अपनी शक्ति अनुरूप एक, तीन या पांच माला का जाप करें। निश्चित ही इसका प्रभाव होगा, जिससे धन, यश और समृद्धि की वृद्धि होगी।

सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

आपकी राशि के अनुसार लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र

मेष – ॐ ऐं क्लीं सौं:

वृषभ – ॐ ऐं क्लीं श्रीं

मिथुन – ॐ क्लीं ऐं सौं:

कर्क – ॐ ऐं क्लीं श्रीं

सिंह – ॐ ह्रीं श्रीं सौं:

कन्या – ॐ श्रीं ऐं सौं:

तुला – ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं

वृश्चिक – ॐ ऐं क्लीं सौं:

धनु – ॐ ह्रीं क्लीं सौं:

मकर – ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:

कुंभ – ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं

मीन – ॐ ह्रीं क्लीं सौं:

Read Also-

बेशुमार धन प्राप्ति के चमत्कारी उपाय जो आप स्वयं कर सकते हैं

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *