money 1 ganeshavoice.in धन संपदा मिलने के संकेत देते हैं ये शकुन, क्या हैं ये शकुन जानिए अभी
ज्योतिष जानकारी

धन संपदा मिलने के संकेत देते हैं ये शकुन, क्या हैं ये शकुन जानिए अभी

मित्रों जीवन में हमें कई बार ऐसे संकेत मिलते हैं, जिनका हमारे जीवन से लेना देना भी नहीं होता। इन संकेतों को हम शकुन अपशकुन का नाम देते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे संकेत या शुकन की बात करेंगे, जिनसे आप पता कर सकते हैं कि आपको धन संपदा प्राप्त होगी, आपके कार्य बनेंगे या नहीं।
– घर के दरवाजे के अंदर आकर अचानक गाय रम्भाना शुरू कर दें तो, यह संकेत सुख सौभाग्य का सूचक है।

– बंदर यदि आपके घर के आँगन में आम की गुठली कहीं से लाकर डाल दे तो यह संकेत आपके व्यापार में लाभ होने का सूचक होता है।

सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

– सुबह-सुबह यदि कौआ आपके घर के मुख्य द्वार के पास बोलता है तो समझ लीजिए कि आज आपका कोई प्रिय आने वाला है। यदि दोपहर को बोलता है तो कोई पत्र या अतिथि आपसे मिलने आएगा।
– घर के दक्षिण दिशा में तीतर यदि आवाज करता है तो अचानक सुख, सौभाग्य और धन प्राप्ति का योग बनता है।
– यदि आपके घर में कोई भी पक्षी चांदी का टुकड़ा या चांदी की अन्य चीज ला कर डाल देता है तो आपको कहीं से अचानक लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
– यदि आपके घर की मुंडेर या चहारदीवारी पर कोयल या सोन चिड़िया बैठकर मधुर स्वर करती है तो घर के स्वामी का भाग्योदय होता है तथा सुखी जीवन का प्रतीक है।

– घर की छत या दीवार पर काली चींटियों का घूमना या रेंगना घर की उन्नति के लिए शुभ संकेत माना जाता है ।
– यदि हाथी आ कर आपके घर के मुख्य द्वार के सामने अचानक अपनी सूंड़ उठा कर जोर से स्वर करता है तो विवाद में आपकी जीत होती है और मुकद्दमा आपके पक्ष में होता चला जायगा।
– सफेद कमेड़ी यदि आपके घर की किसी भी दीवार पर बैठ कर आवाज करती है तो यह संकेत आपकी व्यापार वृद्धि में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
– घर में बिल्ली यदि छत या किसी कमरें में अपना प्रसव करती है तो समझ लीजिए कि धन संपदा की वृद्धि होने वाली है।
– यदि आप किसी कार्य से जा रहे हैं तो आपके सामने सुहागन स्त्री अथवा गाय आ जाए तो कार्य में सफलता मिलती है।

– जाते समय आप कपड़े पहन रहे हैं और जेब से पैसे गिरें तो धन प्राप्ति का संकेत है। कपड़े उतारते समय भी ऐसा हो तो शुभ होता है।
– यदि आपके यहाँ सोकर उठते ही कोई भिखारी माँगने आ जाए तो ये समझना चाहिए आपके द्वारा दिया गया पैसा (उधार) बिना माँगे वापस आ जाएगा।
– आप सोकर उठे हों उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है।
– आप किसी कार्य से जा रहे हों, तब आपके सामने कोई भी व्यक्ति गुड़ ले जाता हुआ दिखे तो आशा से अधिक लाभ होता है।

संकलनकर्त्ता…
पं. रामपाल भट्ट, भीलवाड़ा(राज.)

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *