love1 ganeshavoice.in कैसे प्रेम विवाह के रास्ते की सारी बाधाएं दूर होंगी ?
एस्ट्रो न्यूज जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी

कैसे प्रेम विवाह के रास्ते की सारी बाधाएं दूर होंगी ?

हमारे शास्त्र में कुछ ऐसे मंत्रों दिए गए है या लिखे है जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर इनका उचित विधि से प्रयोग किया जाये तो प्रेमी प्रेमी के रस्ते की सारी बाधाएं और अडचने धीरे धीरे करके दूर होती चली जाती है I आज आपको बता रहे है की प्रेम में सफलता और लव मैरिज की सफलता के लिए किस-किस मंत्र का जाप करना बहुत लाभदायक माना जाता है।

क्या करती है शनि की साढ़ेसाती, और क्या उपाय करने चाहिए ?

  1. अगर कोई किसी से प्यार करता है परन्तु दूसरा व्यक्ति उस प्यार को स्वीकार नही करता है I या वो उस प्यार करने वाले व्यक्ति पर ध्यान नही देता है उसकी फीलिंग को नही समझता है तो ऐसे व्यक्ति को नीचे दिए मंत्र का पूर्ण विधि विधान से जप करना चाहिए I इससे उस व्यक्ति के मन में प्रेम के भाव पैदा होने शुरू हो जायेंगे I

मंत्र:-

ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा

  1. बहुत बार ऐसा देखने सुनने में आता है की दो व्यक्ति प्रेम में है लेकिन उन दोनों को मिलने में बहुत सारी बाधाएं आ रही है I प्रेम विवाह में अडचने आ रही है , तो इसके लिए नीचे दिए मंत्र का पूर्ण विधि विधान से जापभी बहुत लाभदायक होता है I

मंत्र:-

केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता,
रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति: रूद्राणी रूद्र देवता।।.

किस कार्य के लिए कौन से रंग का प्रयोग करे जिससे जीवन खुशहाल हो, एक विशेष आर्टिकल ?

जिनके लिए भी ये मन्त्र जप करना चाहते है उनको मन में रखते हुए उपरोक्त मंत्र का जाप करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करना चाहिए। प्रेम- विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष के शुक्रवार से शुरू करके रोजाना राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने इन मंत्रों का दो माला  जाप करें। कहते हैं कि 3 माह के अंदर प्रेम-विवाह में आ रही सारी अड़चनें दूर हो जाती हैं और सफलता के रास्ते बन जाते हैं।

  1. भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की मूर्ति के सामने बैठकर

मंत्र:-
‘ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का दिन में तीन बार स्फटिक का माला पर जप करें। इसे शुक्ल पक्ष के गुरुवार से शुरू करना रोजाना चाहिए और विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करना फलदायक साबित होता है।

  1. प्रेम-विवाह में बाधा की समाप्ति के लिएशुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन 5 नारियल लेकर इसे भगवान शंकर की मूर्ति के आगे रखकर

‘ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’

मंत्र का जाप बार करें। यह जाप स्फटिक की माला से करने चाहिए I पांच माला करनी है । इसके बाद वे पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ाएं, विवाह की बाधाएं दूर होती नजर आएंगी।

राहू के चमत्कारी उपाय

किसी भी उपाय को करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से कुंडली परामर्श अवश्य ले I

आचार्य सागर जी

[email protected]

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *