corona 5174671 1920 1 1
एस्ट्रो न्यूज

कोरोना काल : जल्द मिल सकते हैं राहत के संकेत ! बदल रही है ग्रहों की चाल

एक ओर जहां आज पूरा देश कोरोना (corona) महामारी का सामना करना रहा है, लाखों लोग मारे जा रहे हैं और लाखों लोग ही इस महामारी (corona) की चपेट में आकर जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य डा. एच.एस. रावत ने अपनी ज्योतिषीय गणना के माध्यम से राहतभरा संदेश दिया है।

corona 5174671 1920 1 1

डा. एच. एस. रावत ने हाल में अपने यूटूब चैनल पर दो वीडियो अपलोड किए हैं। पहले वीडियो में उन्होंने जहां कोरोना से मारे जा रहे लोगों के प्रति अपनी वेदना प्रकट की है, वहीं कहा है कि ये बड़ी अनहोनी चल रही है। यह महामारी एक वायरस है और साथ में ग्रहों की चाल। उन्होंने कहा कि नवसंवत से महामारी की दूसरी लहर शुरु हुई है। नवसंवत के राजा भी मंगल हैं और मंत्री भी मंगल है। मंगल मारक होता है।

Covid-19 : होम आइसोलेट हैं तो इस तरह से लें भाप, आसपास नहीं फटकेगा Corona

उन्होंने कहा कि ग्रहों की चाल के हिसाब से राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। 1 मई की सुबह बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है। ग्रहों की चाल अब खतरनाक स्थिति में नहीं है। शनि अपने घर में चल रहा है। बृहस्पति कुंभ राशि में नीच अवस्था में है। मंगल की पॉजिशन अभी 40 से 50 दिन खराब है। एक मई को बुध का राशि परिवर्तन हुआ है, इससे काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शनि और राहु का नवपंचम योग जो चल रहा था, वो अभी पूरे साल चलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही मंगल मिथुन राशि से निकल जाएगा, काफी राहत मिलेगी। बुध मंगल के घर से निकल रहा है और बृहस्पति के केंद्रीय प्रभाव में आ जाएगा। जिससे एक बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है।

Corona को हराना है तो ये छोटी सी बातें आपकी राह को कर सकती हैं आसान 

श्री रावत ने अपनी ज्योतिषीय गणना के बाद कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जो बाते हो रही हैं कि मई, जून और जुलाई में वायरस पीक में रहेगा, ऐसा नहीं है। उन्होंने संकेत दिए है कि ग्रहों की चाह यही कहती है कि अब स्थिति नियंत्रण में आना शुरु हो जाएगी।
ज्योतिषाचार्य डा. एच. एस. रावत ने अपनी दूसरी वीडियो 30 अप्रैल को अपने यूटूब चैनल पर अपलोड की है। इस दूसरी वीडियो में उन्होंने नवपंचम ग्रह योग का जिक्र करते हुए कहा कि इस योग के बनने के बाद अब कोरोना से राहत मिलने के संकेत मिलते दिख रहे हैं।

Tagged corona, Corona virus, coronavirus, coronavirus case news in hindi, Covid-19
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *