Shani Gochar 2022 effect on Zodiac Sign: शनि ग्रह (Shani Gochar 2022) 12 जुलाई 2022 को राशि बदलने जा रहे हैं। वे वक्री चाल (Shani Gochar 2022) चलते हुए कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। वक्री शनि का राशि गोचर (Shani Gochar 2022) सभी लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालेगा। यह असर शुभ या अशुभ हो सकता है। इसके साथ-साथ शनि राशि परिवर्तन का असर उन राशियों पर भी पड़ेगा जिन पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है।
Shani Gochar 2022 effect on Zodiac Sign
शनि गोचर खत्म करेगा 2 राशियों की ढैय्या
अभी शनि देव कुंभ राशि में हैं और इस कारण कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। इन राशियों पर 29 अप्रैल को हुए शनि गोचर के बाद ढैय्या शुरू हुई थी। साथ ही मिथुन और तुला राशि से ढैय्या खत्म हो गई थी।
लेकिन एक बार फिर वक्री शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही फिर से मिथुन और तुला राशि वालों पर ढैय्या शुरू हो जाएगी। साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों को ढैय्या से राहत मिल जाएगी।
भोलेनाथ भरेंगे आपकी तिजोरी, बस करें ये छोटा सा काम shivling puja Tips
शनि की कृपा के पूर्व संकेत, आपको मिलें तो जल्द होंगे अमीर Shani Ke Shubh Sanket
कर्क-वृश्चिक वालों को मिलेंगी धड़ाधड़ सफलताएं
12 जुलाई को शनि के मकर राशि में प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही इन्हें कामों में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। रुके हुए काम बनने लगेंगे। फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा। यदि प्रमोशन-इंक्रीमेंट रुका हुआ था तो अब मिल सकता है।
तनाव और शारीरिक कष्ट कम होंगे। यदि कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में होंगे तो वे काफी लाभ देंगे। इस दौरान अच्छे काम करने से शुभ फल बढ़ेंगे लिहाजा गरीबों की मदद करें।
सावन में 3 राशि वालों पर लगेगी पैसों की झड़ी, मिलेगा सम्मान! Sawan Month 2022
गुरु पूर्णिमा पर बन रहे हैं 4 राजयोग! शुभ मुहूर्त में करें पूजा Guru Purnima 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।