ganesha 1 ganeshavoice.in घर और दुकान में है वास्तु दोष जरुर करें गणेश जी से जुड़ा ये उपाय
वास्तु टिप्स

घर और दुकान में है वास्तु दोष जरुर करें गणेश जी से जुड़ा ये उपाय

यदि आपके घर, दुकान या आफिस में कोई वास्तु दोष आपको नजर आता है तो ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में गणेश जी से जुड़ा एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही सरल है और इस उपाय को करने से घर और व्यापारिक स्थल का वास्तु दोष दूर किया जा सकता है।
वास्तु के अनुसार परिवार में आनंद, उत्साह व सुख-समृद्धि के लिए भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को शुभ मुहूर्त में घर में स्‍थापित करना चाहिए। पुराना रोग जो ठीक न हो रहा हो, उन घरों में भगवान श्रीगणेश की आराधना करनी चाहिए। पीत वर्ण के गणपति सर्वोत्तम माने जाते हैं। भगवान श्रीगणेश को कभी तुलसी दल अर्पित न करें। बच्चों के पढ़ने की मेज पर या बच्चों के कमरे में पीले रंग की श्रीगणेश की मूर्ति लगाएं। शयन कक्ष में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा न रखे। पूजा के स्थान पर पीले रंग की श्रीगणेश की मूर्ति लगायें।

फ्री ज्योतिषीय परामर्श के लिए कृपया इस लिंक पर क्लीक करें।

घर में भगवान श्रीगणेश की ज्यादा मूर्तियां नहीं होनी चाहिए। कई जगह श्रीगणेश की मूर्तियां लगाने से बेहतर है कि ॐ लिख दिया जाए। घर में सिर्फ एक ही श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें। श्वेत रंग के गणपति की पूजा से सुख एवं समृद्धि का प्रवाह होता है। घर में पूजा के लिए भगवान श्रीगणेश की शयन या बैठी हुई मुद्रा में मूर्ति शुभ मानी जाती है। घर या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर भगवान श्रीगणेश का बंदनवार लगाएं।
घर अगर लंबे समय से बंद पड़ा है तो प्रवेश द्वार के ठीक सामने श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें। विघ्नहर्ता भगवान गणपति की नित्य पूजा करने से कलह, विघ्न, अशांति, तनाव, मानसिक दोष दूर हो जाते हैं। सफलता प्राप्ति के लिए सिद्धिनायक गणपति को घर में लाना चाहिए।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *