टैरो कार्ड

टैरो कार्ड रीडिंग : इस कार्ड को चुनने वालों के रास्ते होते हैं आसान

प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर

प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर
संयम और संतुलन के प्रति इस कार्ड की स्वामी राशि धनु है। यदि दो चीजों में कामयाब हो जाते हैं तथा भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों स्तरों पर संतुलन लाने में सफल हो जाते हैं तो आपके रास्ते आसान हो जाएंगे।
अज्ञात तथा अनदेखे में ज्ञात और दृश्य देखना, चेतन मन मस्तिष्क को आपके तन से देखना भी इस कार्ड का एक रूप है। फरिश्तों के पंख होते हैं फिर भी वह जल जमीन पर खड़े हैं जबकि उनकी आंखों के कुंज में अग्नि तत्व झलक रहा है।

हमारे ज्योतिषाचार्य से फ्री में बात करें। यहां क्लीक करें।

जब यह कार्ड प्रश्न करते समय सामने आए तो जीवन के कुल समझौतों की ओर इशारा करता है। किसी भी चीज को हद से ज्यादा अनदेखा करना भी नुकसानदेह हो सकता है। यह कार्ड आपको फरिश्ता बनने की सलाह तो नहीं दे रहा मगर कह रहा है कि व्यवहारगत मामलों में बदलाव लाएं। जीवन शैली ऐसी बनाई कि धैर्य और क्रोध की महत्ता अपनी अपनी जगह बनी रहे।

चाहते हो भगवान शंकर की कृपा तो शिवरात्रि पर राशि के अनुसार करें अभिषेक

स्वास्थ्य तथा कार्य के मामलों में भी यह लागू होती है तथा वित्तीय जोखिम के मामलों में भी। आत्मा की प्रसन्नता भी उतनी ही जरूरी है जितनी शारीरिक तंदुरुस्ती। हो सकता है कुछ मामलों में आप इतने उलझ गए हो कि दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं पर आपका ध्यान ही ना रह गया हो। हो सकता है किसी ने कभी आपकी मदद की हो आज उसे जरूरत हो और आप ध्यान ही ना दे रहे हो।

Mahashivaratri 2021 महाशिवरात्रि 2021 : कब और कैसे मनाएं महाशिवरात्रि ?

कल्पना शक्ति, आत्म संवाद, ठहर कर सोचना जैसे शब्दों पर ध्यान दीजिए। यदि ऐसा करोगे तो इच्छाएं जरूर पूरी होंगे अन्यथा एक तरफा दुर्भाग्यशाली चक्र में फंसने के हालात पैदा होने के आप खुद जिम्मेदार होंगे।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *