टैरो कार्ड

टैरो कार्ड रीडिंग : अचानक आने वाली आपदा की चेतावनी देता है द डेविल कार्ड

प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर

प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर
इस कार्ड का स्वामी मंगल है। आसमान से चमकती बिजली से ऊंची मीनार पर बने किले में आग लगती है और तीन खिड़कियों में से 2 लोग नीचे की ओर गिर रहे हैं। मीनार सुरक्षा का प्रतीक है मगर कभी-कभी यह भी नष्ट हो सकती है। इसके भीतर रहने वालों को सुरक्षित होने का बहुत ज्यादा भरोसा होता है। तीन छोटी खिड़कियों में उन्हें दुनिया का सीमित नजारा देखने को मिलता है।
कार्ड का संदेश है कि कुदरत की इच्छा के आगे कुछ भी नहीं टिकता। अचानक आने वाली आपदाओं की चेतावनी इस कार्ड से मिलती है। जीवन में कुछ नाटकीय बदलाव आ सकते हैं। अनपेक्षित घट सकता है। हो सकता है लंबे समय से कोई समस्या चल रही हो आप उसकी अनदेखी कर रहे हो उसका अब सामना करना ही पड़ेगा।

 

कभी-कभी आमदनी में गिरावट तथा प्रतिष्ठा की हानि का संकेत ही मिलता है ताकि आप स्वयं को परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार कर सके। हो सकता है आप किसी दुर्घटना का डर पाले बैठे हो, बरसों से अंजान बने बैठे हो, वह अब घटकर आपको उस भय से मुक्ति ही दे दे। अज्ञात भय से मुक्ति तो इसका एक सकारात्मक संकेत है ही, दो लोग जो चित्र में गिरते दिखाई दे रहे हैं, वे किसी तरह से घायल या मृत नहीं है अर्थात जिंदगी को फिर से व्यवस्थित करने के अवसर आपको मिलेंगे।

इस अनुभव से गुजरकर आप अधिक सशक्त होकर उभरेंगे। कभी कभी झूठ तथा फरेब की दीवारें आप इसलिए बना लेते हैं कि आप सोचते हैं इसके बिना भौतिक प्रतिष्ठा नहीं मिलती। ये दीवारें गिर जाए और आपको अपनी या दूसरों के संदर्भ में उनकी असलियत का एहसास हो जाए तो यह बहुत बड़ा सबक होगा।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *