marriage 4 1 ganeshavoice.in कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी, इन संकेतों से जानिए अभी
स्वप्न फल विचार

कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी, इन संकेतों से जानिए अभी

शादी का सपना हर दिल में पलता है। हर युवा जानना चाहता है कि उसका जीवनसाथी कौन होगा, कैसा होगा? जिसे दिल चाहता है क्या वह उसका साथी बनेगा? हमारे सपने हमें संकेत दे‍ते हैं कि हमारी शादी जिससे होगी वह कैसा होगा और शादी जल्दी होगी या देर से…

1. सपने में इन्द्रधनुष देखना शुभ होता है। जीवन में विवाह संबंधी अभिलाषाएं पूर्ण होती है। यह शीघ्र शादी का भी संकेत है। लहराते मोरपंख भी जल्दी शादी की सूचना देते हैं।

सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री

2. सपने में स्वयं खुश होकर नाचना देखे, तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है और उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है।

3. सपने में कढ़ाई निकले हुए वस्त्र देखने पर सुन्दर एवं सुशील पत्नी प्राप्ति होती है।
4. सपने में सोने के आभूषण उपहार स्वरुप प्राप्त हों, तो उसका विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है।

5. सपने में मेले में घूमना शुभ होता है। योग्य जीवनसाथी मिलता है।

6. सपने में कोई स्त्री अथवा पुरुष किसी की शव-यात्रा देखे, तो उनका दाम्पत्य जीवन कलह-पूर्ण व्यतीत होता है ।

7. सपने में किसी सुरंग में से गुजरने पर दाम्पत्य सुख में बाधाएं उत्पन्न होती है।
8. सपने में किसी पुजारी, पादरी अथवा मौलवी को देखने पर स्वयं जनित कारणों से दाम्पत्य जीवन में विघटन की स्थितियां उत्पन्न होने लगती है।

9. सपने में स्वयं को हीरा अथवा हीरे से जड़ा आभूषण उपहार में मिलना शुभ नहीं होता हैं भविष्य में उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं रहेगा।

10. पुरुष सपने में अपनी दाढ़ी बनाता है अथवा किसी दूसरे से बनवाता है, तो उसके दाम्पत्य जीवन की समस्त कठिनाइयां समाप्त हो जाती है।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *