देश, समाज और राजनीति को लेकर की गई भविष्यवाणी (Prediction) : ganeshavoice.in (गणेशा वॉयस डॉट इन) अपनी शुरुआत से ही ज्योतिष के माध्यम से आमजन का मार्गदर्शन करता आ रहा है। हमारी कोशिश रहती है कि सही और सटीक जानकारी प्रदान की जाए। यही काम हमारे ज्योतिषाचार्यों की टीम कर रही है। मई माह 2021 के प्रारंभ में गणेशा वॉयस ने देश, समाज, राजनीति, हिंसा भड़कना और प्रकृति को लेकर कई अहम भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद मई माह में देश, समाज और देश की राजनीति में बड़े उथल पुथल हुए। गणेशा वॉयस की आधा दर्जन से ज्यादा भविष्यवाणी सत्य साबित हुई हैं।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
विगत 3 मई 2021 को गणेशा वॉयस ने ‘मई माह में मंगल मचाएगा दंगल, होगा बड़ा भारी उथल पुथल’ शीर्षक से एक विश्लेषण का प्रकाशन किया था। इस विश्लेषण में हमारे ज्योतिषाचार्य पंडित नरेश कुमार शिवा ने देश, समाज और राजनीति में अहम बदलाव, प्रमुख राजनेताओं की मृत्यु, प्राकृतिक आपदा आने की आशंका व्यक्त की थी। अब मई माह समाप्ति होने वाला है, तो वह तमाम आशंकाएं सत्य साबित हुई हैं। अपने विश्लेषण में पंडित नरेश कुमार ने आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि ग्रहों की दृष्टि और अधिकार के फलस्वरुप मंगल ग्रह कितना विध्नकारी साबित होगा। जन, धन की हानि, महामारी का विकराल रुप, प्राकृतिक आपदाएं, हिंसा भड़कना, छोटे से लेकर बड़े राजनेताओं की मृत्यु होने की संभावना जाहिर की गई थी।
क्या कोरोना वायरस corona virus के बगैर भी हो सकता है ब्लैक फंगस black fungus ?
आईए अब यह संभावनाएं कितना सत्य साबित हुई, इस पर नजर डालते हैं
1. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आपके सामने हैं। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, उनमें से तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री बने। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को उतनी सफलता नहीं, जितनी सफलता मिलने की उम्मीद पर भाजपा बैठी थी। गणेशा वॉयस की यह भविष्यवाणी सत्य साबित हुई।
2. कोरोना वायरस का प्रकोप तो पहले से ही चल रहा था। लेकिन यह वायरस कितना भयंकर रुप धारण कर सकता है, इसके परिणाम आप सभी ने देख लिए हैं। मई माह में लाखों लोगों की असमय मृत्यु और लाखों लोग अभी भी इसकी चपेट में हैं। शमशान घाटों में शवों के दहन के लिए जगह और लकड़ी दोनों ही कम पड़ गई। इसे जन धन हानि कहा जाता है।
शनि shani ने बदली चाल, कैसा रहेगा देश दुनिया और आपका हाल ?
3. जम्मू—कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगपाल, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी अजीत सिंह, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री पंडित जी, भाजपा विधायक दल के नेता बहादुर कोरी, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व मंत्री परमजीत मलिक, कांग्रेस सांसद राजीव सावंत, यूपी के राज्यमंत्री विजय कश्यप समेत अन्य राजनेताओं का हमारे बीच से चले जाना, मंगल के दंगल मचाने का ही परिणाम है।
4. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पश्चात हिंसा भड़कना एवं उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में हुई छुटपुट हिंसा हुई, जिनमें करीब 100 व्यक्तियों की जन हानि हुई।
5. 4 मई 2021 को उत्तराखंड के चंबा में बादल फटना, प्राकृतिक आपदा है, जो मंगल ग्रह की देन है।
6. हरिद्वार में चंडी मंदिर के पास तथा नोएडा के स्लिम ऐरिया में आग लगना भी मंगल ग्रह का ही परिणाम है।
क्या आपके घर में भी निकल रही हैं चींटियां (The ants) तो मिलते हैं ये शुभ अशुभ संकेत
7. 16 मई को गुजरात के राजकोट में 3.8 तथा अरुणाचल प्रदेश के तबांग में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।
8. 16 मई को कर्नाटक, केरल व गोवा में चक्रवती तूफान ताऊते का आना और हजारों लोगों का बेघर होना।
9. 26 मई को पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में यास नामक तूफान ने कहर बरपाया। हजारों लोग इस तूफान से प्रभावित हुए और अरबों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ।
10. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर हमारे एक अन्य ज्योतिषाचार्य आशीष ने भविष्यवाणी की थी कि पश्चिम बंगाल में फिर से ममता बनर्जी अपनी सरकार बनाएगी। जो सत्य साबित हुई।