एस्ट्रो न्यूज

क्या एस्ट्रोलॉजी सर्विसेज पर टैक्स पड़ता है पार्टनरशिप फर्म पर क्या टैक्स पड़ेगा?

ज्योतिष प्राचीन भारत की एक प्राचीन विद्या है। बदलते जमाने के साथ भारत देश में इस विद्या का प्रचार प्रसार भी तेजी से हो रहा है। ज्योतिष सिखाने के लिए जहां दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में रजिस्ट्रर्ड संस्थाएं भी काम कर रही है। वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी मार्किट में आ गई हैं, जो कई ज्योतिषाचार्यों की टीम बनाकर कार्य कर रही है और आन लाइन और आफलाइन दोनों तरह से कार्य कर रही हैं।

समस्या है तो समाधान भी है, करें ज्योतिष से नि:शुल्क बात

क्या एस्ट्रोलॉजी सर्विसेज पर टैक्स पड़ता है पार्टनरशिप फर्म पर क्या टैक्स पड़ेगा?
ज्योतिष परामर्श, सेवा यानि कि सर्विस टैक्स के दायरे में आता है। लेकिन बहुत कम ही ज्योतिषाचार्य स्वयं को जीएसटी में पंजीकृत कराकर जीएसटी फाइल करते हैं। सर्विस टैक्स के अनुसार किसी भी प्रकार की सर्विस देने पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय हैं। यदि इस बाबत कोई पार्टनशिप फर्म बनाकर कार्य किया जाता है तो इतना ही टैक्स लगता है।

एस्ट्रोलॉजी पर कैसे विश्वास करूं?
अब सवाल यह उठता है कि क्या ज्योतिष पर विश्वास किया जाए। किसी भी ज्योतिष से परामर्श प्राप्त करना या उस पर यकीन करना व्यक्ति अथवा जातक या ये कहें कि जिज्ञासु के विश्वास पर निर्भर करता है। यदि किसी व्यक्ति का ज्योतिष पर विश्वास नहीं है तो उसके भविष्य के बारे में कुछ भी बताया जाए तो वह विश्वास नहीं करेगा। जो व्यक्ति ज्योतिष पर विश्वास करता है, और उसके बारे में कोई ज्योतिषाचार्य कुछ बताता है तो वह भी जातक की श्रद्धा और विश्वास पर भी निर्भर है।

आपको एक उदाहरण देता हूं, विगत 6 और 7 फरवरी 2021 को हरिद्वार के भूपतवाला स्थित गंगा स्वरुप आश्रम में एक अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मेरी मुलाकात कई बड़े ज्योतिषाचार्यों से हुई। एक ज्योतिषार्य ऐसे भी मिले, जिन्होंने मेरे हस्ताक्षर को देखकर ही मेरे बारे में बहुत कुछ बता दिया। अब प्रश्न यह है कि यदि कोई ज्योतिष केवल मेरे हस्ताक्षर को देखकर ही बहुत कुछ जानकारी प्रदान कर रहा तो क्या उस पर विश्वास किया जाए या नहीं, जबकि ज्योतिषाचार्य द्वारा दी गई जानकारी सब सत्य थी।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *