Wishes ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां होती हैं। दुनिया के सारे लोगों का संबन्ध इन 12 राशियों में से किसी न किसी से जरूर होता है। जो लोग एक राशि या एक नक्षत्र के होते हैं उनके स्वभाव, आदतों या गुणों के बीच आपस में कोई न कोई समानता जरूर होती है। यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसी 4 राशियों के बारे में जो अपनी असीमित इच्छाओं Wishes की वजह से कभी खुश नहीं रह पाते। इनकी ज्यादा चाह ही इनके दुख का कारण होती है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मेष : Wishes
वैसे तो मेष राशि के लोगों में बहुत सारे गुण होते हैं। इनकी राशि का स्वामी मंगल होता है। ये लोग काफी बहादुर होते हैं और हर चीज को अलग नजरिए से देखना पसंद करते हैं। इनका व्यवहार जैसे को तैसा वाला होता है। यानि अच्छे लोगों के लिए ये बहुत अच्छे और बुरे लोगों के लिए बुरे होते हैं। इन्हें जीवन के नए अनुभव उठाना बहुत पसंद होता है और इसके लिए ये किसी तरह का रिस्क लेने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। इनका यही स्वभाव इन्हें महत्वाकांक्षी बनाता है. इस वजह से ये लोग कभी खुश नहीं रहते हैं।
अगर पति पत्नी में नही बनती तो करे ये Remedy
मिथुन : Wishes
इस राशि के स्वामी बुध होते हैं। इस वजह से इन लोगों की बौद्धिक क्षमता जबरदस्त होती है। इन लोगों को मौज मस्ती और कुछ नया करना बहुत अच्छा लगता है, इस वजह से ये किसी चीज से जितनी जल्दी आकर्षित होते हैं, उतनी ही जल्दी बोर भी हो जाते हैं। इसी स्वभाव की वजह से इनके मन में हमेशा नई नई इच्छाएं बनी रहती हैं और ये जीवन में कभी संतुष्ट नहीं हो पाते हैं।
कुंभ Aquarius राशी और लग्न वाले करें ये और पाए… जीवन आनंद
कन्या : Wishes
कन्या राशि का स्वामी भी बुध होता है, इसलिए ये लोग भी काफी बुद्धिमान माने जाते हैं। इनकी निर्णय लेने की क्षमता भी काफी अच्छी होती है, लेकिन ये लोग अपनी ज्यादातर बातों को सबके साथ साझा करना पसंद नहीं करते, इसलिए अधिकतर बातें इनके मन में ही रहती हैं। इन्हें हर काम परफेक्ट चाहिए होता है, लेकिन जीवन में हर चीज हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकती। इनका ये स्वभाव ही इन्हें मन से कभी खुश और संतुष्ट नहीं रहने देता।
क्या प्रेत बाधा और नजर दोष से परेशान है, जानिए इनको दूर करने के रामबाण उपाय Remedy
मकर : Wishes
इस राशि के स्वामी शनि होते हैं। वैसे तो ये लोग कोई भी मुकाम पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन ये जीवन में कभी संतुष्ट नहीं होते क्योंकि इनके ख्वाब बहुत ऊंचे होते हैं। किसी भी काम में अच्छा देखने की बजाय ये लोग कमी निकालना पसंद करते हैं। इसलिए कई बार लोगों को इनकी ये आदत पसंद नहीं आती। यही आदत इनको असंतुष्ट बनाती है और ये लोग कभी खुश नहीं रह पाते।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।