Marriage शादी के कुंडली मिलान का बहुत महत्व है I कुंडली मिलान में बहुत सी बातो का ध्यान रखा जाता है I अगर इन बातो का ध्यान रखा जाये और कुंडली मिलान बहुत ही सावधानी से किया जाये तो शादी के बाद का वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखद हो सकता है I लेकिन आमतौर पर गंभीरता से मिलान किया ही नहीं जाता है या करने नही दिया जाता है I
इन तीन राशि वालो की किस्मत Luck में होता है…..
कुंडली मिलान करते समय ये जरुर देखना चाहिए की विवाह के बाद वर/वधु कि जिंदगी में सुख समृद्धि, यश कीर्ति आयेगी या नही I
इसको कुंडली में इस प्रकार से देखते है :-
लड़का/लड़की दोनों की कुंडली में शनि और चन्द्र एक दूसरे से छठे और आठवे भाव में नहीं होना चाहिए I
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
दोनों जातको की कुंडली में अगर पंचम भाव पर पाप प्रभाव हो और पंचमेश अच्छी स्थिति में ना हो तो संतान सम्बन्धित समस्याए आती है जैसे की संतान में देरी होना, बार बार गर्भपात होना आदि I
लड़की की कुंडली में जहाँ मंगल हो वहाँ या वहाँ से केंद्र में लड़के की कुंडली का शुक्र हो तो दोनों बहुत अच्छा दाम्पत्य जीवन जीते हैं I हर प्रकार कि खुशियां प्राप्त होती है
शनि अगर शुक्र को देख रहा हो और शुभ स्थिति में हो तो ऐसा जातक जीवन भर अपने जीवनसाथी को प्यार करता है I उसका बहुत ध्यान रखता है I उसकी हर इच्छा को पूरी करता है I
लड़के कि कुंडली के सप्तम भाव पर और लड़की की कुंडली के अष्टम भाव पर मंगल शुक्र की युति अपने आप में बहुत बड़ा दोष है I इसके कारण पारिवारिक सुख में कमी आती है I
लड़का और लड़की की कुंडली में गुरु और मंगल एक दुसरे के सामने नहीं होने चाहिए I अर्थात जहाँ लड़के कि कुंडली में गुरु या मंगल हों उससे सप्तम भाव में लड़की कि कुंडली में गुरु मंगल नहीं होने चाहिए I
Rahu राहू है मतवाला हाथी, ले जाता है फर्श से अर्श तक जानिए कैसे
कुंडली मिलान किसी विद्वान ज्योतिषी के द्वारा कराना चाहिए I
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।