Vinayak Chaturthi 2022
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

Vinayak Chaturthi 2022 नए साल की पहली विनायक चतुर्थी कब है? जानें तिथि एवं पूजा मुहूर्त

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Vinayak Chaturthi 2022 नए साल की पहली विनायक चतुर्थी कब है? जानें तिथि एवं पूजा मुहूर्त

Vinayak Chaturthi 2022

Vinayak Chaturthi 2022 : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, किसी भी माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी ति​थि को विनायक चतुर्थी व्रत होता है। इस समय पौष माह (Paush Month) का कृष्ण पक्ष चल रहा है, इसके शुक्ल पक्ष का प्रारंभ 03 जनवरी से होगा। ऐसे में नए साल 2022 की पहली विनायक चतुर्थी भी जल्द आने वाली है। पौष माह की विनायक चतुर्थी को वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) भी कहते हैं।

Vinayak Chaturthi 2022

Vinayak Chaturthi 2022
Vinayak Chaturthi 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विनायक चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी (Lord Ganesha) की विधि विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। विनायक चतुर्थी के दिन भूलवश भी चंद्रमा का दर्शन नहीं किया जाता है। यदि इस रोज आप चंद्रमा का दर्शन करते हैं, तो आप पर मिथ्या कलंक लग सकता है। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण पर सम्यन्तक मणि चुराने का आरोप लगा था। आइए जानते हैं कि नए साल की पहली विनायक चतुर्थी व्रत कब है, पूजा मुहूर्त एवं चंद्रमा के उदय का समय क्या है?

Nastradamus 2022 के लिए खतरनाक भविष्‍यवाणियां, जो आपके लिए जानना है जरूरी

विनायक चतुर्थी 2022 तिथि एवं पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 05 जनवरी को दोपहर 02 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है। इसका समापन देर रात 12 बजकर 29 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में विनायक चतुर्थी व्रत उदयातिथि की मान्यतानुसार 06 जनवरी को रखा जाएगा, क्योंकि 05 जनवरी को दोपहर से चतुर्थी शुरु हो रही है और रात 12 बजे के बाद 06 जनवरी में समाप्त हो रही है। व्रत, स्नान आदि के लिए उदयातिथि मान्य होती है, इसलिए विनायक चतुर्थी व्रत 06 जनवरी दिन गुरुवार को रखा जाएगा।

kalsarp yog : 2022 इन राशि वालों की जिंदगी में मचेगी भारी हलचल

विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा दोपहर के समय में होती है। 06 जनवरी को गणेश पूजा के लिए आपको 01 घंटा 04 मिनट का समय प्राप्त होगा। विनायक चतुर्थी पूजा का मुहूर्त दिन में 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक है।

विनायक चतुर्थी का व्रत करने और व्रत कथा का श्रवण करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गणेश जी की कृपा से सभी कार्य सफल होते हैं। जीवन में सुख, समृद्धि के सा​थ सौभाग्य एवं शुभता में भी वृद्धि होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in