money Horoscope 2022
ज्योतिष जानकारी राशिफल

Money Horoscope 2022 : इन राशि वालों पर होगी धनवर्षा, जानिए अपनी राशि

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Money Horoscope 2022 : इन राशि वालों पर होगी धनवर्षा, जानिए अपनी राशि

Money Horoscope 2022

money Horoscope 2022: ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार धन के कारक ग्रह गुरु और चंद्रमा को माना गया है लेकिन शुक्र ग्रह भौतिक सुख दिलाते हैं। इसके अलावा शनि की शुभ-अशुभ स्थिति भी तरक्‍की की स्थिति और धन हानि तय करती है।

Money Horoscope 2022

ऐसे में इन सभी ग्रहों की स्थितियों के आधार पर गणना करके आर्थिक राशिफल निकाला जाता है। जानते हैं कि साल 2022 आर्थिक मामलों में किन राशि वालों के लिए लाभदायक और किन के लिए मुश्किल साबित होने वाला है…

Money Horoscope 2022
Money Horoscope 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेष (Aries): मेष राशि के जातकों को इस साल आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी। पूरे साल भरपूर आय होगी, हालांकि खर्चे भी ज्‍यादा होंगे। नया घर- वाहन या कीमती गहने खरीद सकते हैं। संपत्ति से फायदा होगा।

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के लोगों की आय में अच्‍छी-खासी बढ़ोतरी होगी और सुख-सुविधाओं पर खर्च भी करेंगे और बचत भी करेंगे। साल की तीसरी तिमाही में निवेश करते समय सावधानी बरतें। लंबे समय से जो कर्ज चल रहा था, इस साल उससे निजात मिलने की पूरी संभावना है।

मिथुन (Gemini) : मिथुन राशि के जातकों के लिए यह साल आय के मामले में औसत रहेगा। अप्रत्‍याशित तरीके से मिला धन आपकी जरूरतों को पूरा कर देगा। भूमि-भवन, वाहन खरीदने की योजना है तो उस पर अमल कर सकते हैं।

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के इस साल पैसों के कारण कोई काम नहीं रुकेंगे। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपकी आय बढ़ सकती है। कुल मिलाकर यह साल पैसों के मामले में सुकून से गुजरेगा।

January 2022 Vrat Tyohar जनवरी माह के व्रत एवं त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

सिंह (Leo): सिंह राशि के लोग उन लकी लोगों में शामिल हैं, जिन्‍हें इस साल जमकर धन लाभ होगा। आय के कई रास्‍ते बनेंगे। इतना पैसा मिलेगा कि आप उससे कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं।

कन्या (Virgo): कन्‍या राशि के जातकों को इस साल नए-नए तरीकों से आय होगी। घर-संपत्ति खरीद सकते हैं। हालांकि कुछ अप्रत्‍याशित खर्च भी हो सकते हैं।

तुला (Libra): तुला राशि के जातकों की आय सामान्‍य रहेगी और उसकी तुलना में खर्चे ज्‍यादा रहेंगे। ऐसे में बजट पर ध्‍यान देते हुए खर्च करना बेहतर रहेगा। अपने घर का सपना पूरा हो सकता है।

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों पर पैसों की बारिश होगी, फिर भी बचत करना मुश्किल लगेगा। लिहाजा खर्च आराम से करें और निवेश भी सोच-समझकर करें। मुश्किल समय के लिए पैसा बचाकर रखना अच्‍छी नीति है।

Health horoscope 2022 नए साल में इन राशि वालों की सेहत बिगाड़ेंगे ये तीन ​ग्रह

धनु (Sagittarius): आय बढ़ेगी, इससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। विदेशों से लाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है। निवेश के लिए यह साल अच्‍छा है।

मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों की इस साल आय बढ़ेगी और अपनी अच्‍छी फायनेंशियल प्‍लानिंग के चलते वे पूरा साल आराम से गुजारेंगे। हालांकि अचानक के खर्चे थोड़ा परेशान कर सकते हैं लेकिन आप इनसे आसानी से निपट लेंगे।

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए यह साल आर्थिक मामलों में बहुत अच्‍छा रहेगा. आय सामान्‍य रहेगी और आप उससे अपने खर्चे आराम से पूरे कर पाएंगे। जोखिम वाले निवेश न करें।

मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों को इनकम और खर्चों में संतुलन बनाना चाहिए। बेहतर होगा कि बचत करके निवेश करें। पैसे बचाने के लिए गलत काम न करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in