Venus zodiac change

Venus शुक्र का राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Venus zodiac change: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र (Venus) को चमकीला ग्रह कहा जाता है। जीवन के सभी ऐशो-आराम (Venus) और सुख-सुविधाएं इसी ग्रह से मिलती हैं। ये ग्रह लगभग 30 दिनों में राशि बदलता है और समय-समय पर वक्री यानी टेढ़ी चाल भी चलता है। इस बार ये ग्रह 31 मार्च को राशि परिवर्तन कर मकर से कुंभ में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से ही देवगुरु बृहस्पति स्थित है।

Venus zodiac change

Venus zodiac change
Venus zodiac change

Budhaditya Yog बना बुधादित्य योग, इन राशि के लोगों को मिलेगा अपार धन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र (Venus) कन्या राशि में नीच प्रभाव के और मीन राशि में उच्च के होते हैं। शुक्र के राशि परिवर्तन से 3 राशि के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना बन रही है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 3 राशियां…

Astrology ये राशि वाले को होंगे बेहाल, पैसे और करियर के मामले में रहें सतर्क

मेष राशि- Venus

– शुक्र का राशि परिवर्तन इस राशि से 11वें स्थान पर होने जा रहा है। कुंडली का यह भाव लाभ और कमाई का है। इस राशि के लोगों के लिए शुक्र का परिवर्तन शुभ फल देने वाला रहेगा।

– नौकरीपेशा लोगों के लिए भी शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा क्योंकि इन्हें प्रमोशन मिल सकता है या मनचाही नौकरी के आफर आ सकते हैं। इस राशि के बिगड़े हुए काम भी इस समय पूरे हो सकते हैं।

Venus zodiac change
Venus zodiac change

– इस राशि के लोगों को आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं। इसके अलावा जो लोग बिजनेस में है उनके लिए भी ये समय बड़ा फायदा दिलाने वाला रहेगा। इस राशि के लोगों को साझेदारी के कामों में सफलता मिल सकती है।

बन रहे प्राकृतिक आपदा आने के योग, इन लोगों को रहना होगा सावधान

मकर राशि- Venus

– इस राशि के लोगों के लिए शुक्र का परिवर्तन राशि से दूसरे भाव में होने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये भाव धन से संबंधित है। इससे इन्हें धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।

– शुक्र ग्रह के प्रभाव से इस राशि के लोगों को बिजनेस में जबरदस्त फायदा होता नजर आ रहा है। बहुत महीनों से अटका हुआ आपका उधार का धन वापस मिलने की संभावना है।

– जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। मनचाही जगह ट्रांसफर होने के योग भी इस समय बन रहे हैं।

wedding season कब खत्म होगा खर मास और कब है शादी के लिए पहला शुभ मुहूर्त?

कुंभ राशि- Venus

– इस राशि के लिए भी शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ फल देने वाला रहेगा। इस राशि के लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। ये जिस क्षेत्र में किस्मत आजमाएंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी।

– जमीन-जायदाद से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल सकता है।

– परिवार के सदस्यों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। इस दौरान आपको किसी धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकता है।

Venus zodiac change
Venus zodiac change

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।