Astrology: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में 27 नक्षत्र, 12 राशि और 9 ग्रहों का वर्णन मिलता है। इन राशियों पर किसी न (Astrology) किसी ग्रह का आधिपत्य होता है। इसलिए इन राशियों से जुड़े लोगों का नेचर और व्यक्तित्व भी अलग- अलग होता है। यहां हम आज उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे जुड़े लोग मस्तमौला और खुशमिजाज होते हैं। इनके नेचर के कारण लोग इनके फैन हो जाते हैं। ये जिस पार्टी में जाते हैं वहां की रौनक बढ़ा देते हैं। ये किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित लेते हैं। आइए जानते हैं ये किन 3 राशि के लोग हैं…
Astrology

चैत्र नवरात्रि में दिनों में न करें ये काम, वरना होगी धन हानि! Chaitra Navratri 2022
कुर्सी पर बैठने का तरीका बताता है आपकी अच्छाइयां-बुराइयां Personality
मेष राशि:
इस राशि के लोगों को घुलना- मिलना ज्यादा पसंद होता है। साथ ही ये लोग दोस्ती निभाने में भी माहिर होते हैं। ये लोग मजाकिया प्रकृति के होते हैं। ये खुद भी खुश रहना चाहते हैं और दूसरों को भी खुश रखते हैं। ये लोग जल्दी ही सामने वाले को इंप्रेस कर लेते हैं।
हालांकि ये लोग भावुक बहुत होते हैं। लेकिन ये लोग लाइफ का पूरा आनंद लेते हैं। ये लोग लैविश लाइफ जीने के शौकीन होते हैं। मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं जो इनको ये गुण प्रदान करते हैं।
मकड़ी का शरीर पर चढ़ना किस बात का है संकेत? जानें इससे जुड़ी मान्यता Spider Climbing

वृषभ राशि:
इस राशि के लोग खुशमिजाज और मजाकिया स्वभाव के होते हैं। ये लोग जिस भी महफिल में जाते हैं वहां रंग जमा देते हैं। साथ ही ये लोग कोई न कोई ऐसी बात करते हैं, जिससे सामने वाले को हंसी आ जाए। दूसरे लोग इनकी कंपनी काफी पसंद करते हैं। ये खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं।
साथ ही ये लोग कला प्रेमी और कला के जानकार भी होते हैं। दरअसल वृष राशि पर शुक्र देव का आधिपत्य है और ज्योतिष में शुक्र को विलासता, वैभव और आकर्षण का कारक माना जाता है। इसलिए ये लोग शुक्र देव के प्रभाव से आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
Saturn Transit चैत्र नवरात्रि में दो बड़े ग्रहों का होगा गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
धनु राशि:
ये लोग भी हसमुख स्वभाव के होते हैं। इनके चेहरे पर एक मौन मुस्कान देखने को मिलती है। जो इनको दूसरों से अलग भी बनाती है। साथ ही ये लोग बातचीत की कला में माहिर होते हैं और सामने वाले को जल्दी ही प्रभावित कर लेते हैं। धनु राशि के लोग जिस भी पार्टी में जाते हैं, वहां माहौल को खुशनुमा बना देते हैं।
ये हमेशा ध्यान का केंद्र बने रहते हैं। ये किसी को भी अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर लेते हैं। इस राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं, जो इनको ये खूबी प्रदान करते हैं।
31 मार्च से बदल जाएगा इन लोगों की जीवन! जानिए कैसे venus transit

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।