Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुधादित्य योग को राजयोग कहा गया है। जिन लोगों की कुंडली में ये योग होता है, उन्हें अपने जीवन में कई तरह की सफलताएं मिलती हैं। इस बार मीन राशि में बन रहे बुधादित्य योग के चलते प्रशासन और बिजनेस से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं। लोग निवेश के बारे में विचार करेंगे। वहीं मकर राशि में बनी रही मंगल और शनि की युति के चलते विवाद, चोरी व अन्य दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं।
Astrology : 12 अप्रैल को उदय होगा बुध
wedding season कब खत्म होगा खर मास और कब है शादी के लिए पहला शुभ मुहूर्त?
Money Tips ये है जल्दी अमीर बनने का तरीका! आज ही से शुरू कर दें फॉलो करना…
ज्योतिषियों के अनुसार, बुध ग्रह 14 मार्च को अस्त हो गया था, इसी स्थिति में इसने राशि परिवर्तन करते हुए कुंभ से मीन में प्रवेश किया है। बुध ग्रह 7 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेगा, इसके बाद 12 अप्रैल को इसी राशि में उदय होगा। वर्तमान में बुध के मीन राशि में जाने से शेयर बाजार एवं महंगाई में स्थिरता आएगी। खेती में अच्छी उपज होने से किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है। बाजार में भी तेजी आने के योग बन रहे हैं।
बन रहे प्राकृतिक आपदा आने के योग, इन लोगों को रहना होगा सावधान
Astrology ये राशि वाले को होंगे बेहाल, पैसे और करियर के मामले में रहें सतर्क
इन 2 उग्र ग्रहों की युति करेगी परेशान
– ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पिछले कई दिनों से मकर राशि में मंगल और शनि की युति बन रही है। शनि और मंगल उग्र ग्रह हैं।
– इन दोनों ग्रहों की इस स्थिति को शुभ नहीं माना जा सकता। इन ग्रहों के अशुभ फल के चलते ही विश्व स्तर पर अशांति बनी हुई है।
Good omens जानिए सोने-चांदी से जुड़े शगुन और अपशगुन और इनका फल
– भारत में भी कहीं-कहीं राजनीतिक संकट से राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ सकती है। मंगल-शनि के कारण दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं और कई देशों में युद्ध की स्थितियां बन सकती हैं।
– शनि-मंगल का ये अशुभ योग 7 अप्रैल को खत्म होगा। जब मंगल मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेगा। इसके बाद शांति होगी। कारखानों में उत्पादन की दर बढ़ने से महंगाई पर रोक लगेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।