Tulsi ajwain ki chai : कोविड महामारी के दौरान खुद को इस घातक वायरस से बचाए रखना है, (Tulsi ajwain ki chai) तो सबसे जरूरी है कोरोना से संबंधित सभी प्रोटोकॉल, गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन करना। इसके साथ ही आप हेल्दी ईटिंग हैबिट्स, हाइजीन मेंटेन करने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करके भी खुद को संक्रमित होने से काफी हद तक बचाए रख सकते हैं। खानपान की बात करें, तो आपको इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नेचुरल चीजों का सेवन करना चाहिए। Tulsi ajwain ki chai
Tulsi ajwain ki chai ke fayde
Uric Acid Problem : यूरिक एसिड से हैं परेशानी तो अपनाएं ये देसी नुस्खा
Astrology ग्रहों की अशुभ स्थिति भी बनती है बीमारी का कारण, क्या करें?
Tulsi ajwain ki chai- चाय पीने का शौक रखते हैं, तो दूध वाली चाय पीने से बेहतर है कि आप सुबह-सुबह तुलसी अजवाइन से बनी हर्बल टी पिएं, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। तुलसी अजवाइन की चाय पीने से सेहत को कई अन्य लाभ भी होंगे। अजवाइन से पेट की समस्या नहीं होगी। गैस, ब्लोटिंग दूर होगा। तुलसी से खांसी, जुकाम ठीक हो सकता है। आइए जानते हैं तुलसी अजवाइन की चाय के फायदे , बनाने का तरीका…
Tulsi ajwain ki chai- तुलसी अजवाइन की चाय बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप दूध, 1 कप पानी, 5-8 तुलसी के पत्ते, 1 छोटा चम्मच अजवाइन, थोड़ी सी चायपत्ती, चीनी। गैस पर चाय का बर्तन रखें। उसमें पानी, दूध डालकर उबालें। अब इसमें तुलसी की पत्तियां, अजवाइन, चायपत्ती डालकर 1 मिनट उबालें। अब चीनी डालें और 1 मिनट उबलने दें।
Mercury बुध के अस्त होने से इन राशि वालों को होगी टेंशन? जानें राशियों पर असर
Tulsi ajwain ki chai- आप पाएंगे कि तुलसी, अजवाइन का स्वाद, फ्लेवर चाय में घुल गई है। अब इसे कप में छान लें। इसे गर्म ही पिएं तो अधिक लाभ देगा। आप इस हर्बल टी को बिना दूध डाले भी बना सकते हैं। जब दूध नहीं डालेंगे तो चायपत्ती भी थोड़ा कम ही डालें, ताकि आपको अजवाइन, तुलसी के अधिक लाभ मिल सकें।
Benefits of Tulsi Ajwain Tea
Tulsi ajwain ki chai- तुलसी अजवाइन की चाय में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे यह चाय एंटीमाइक्रोबियल, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। इस चाय को नियमित रूप से पीने से किसी भी तरह के संक्रमण, रोगों के अधिक होने की संभावना कम हो जाती है। यह हर्बल टी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है।
Tulsi ajwain ki chai- अजवाइन में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल तत्व होते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। तुलसी भी एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल वर्षों से आयुर्वेद में कई रोगों के उपचार में किया जाता रहा है। तुलसी अजवाइन की चाय पीने से मूड फ्रेश होता है। मस्तिष्क तरोताजा हो उठता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।