Toe Ring : हिंदू धर्म में शादीशुदा महिला को मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और पैरों में बिछिया (Toe Ring) पहनना अनिवार्य माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें सुहाग की निशानी मानी जाती है। मान्यता है कि मांग में सिंदूर लगाने से पति की उम्र लंबी होती है। जबकि गले में मंगलसूत्र पहनने से पति हमेशा बुरी नजरों से बचा रहता है। इसी तरह बिछिया को लेकर भी कुछ मान्यताएं हैं। आगे इस बारे में जानते हैं…
Toe Ring चंद्र ग्रह से है बिछिया का कनेक्शन
Zodiac Signs : इन राशि के लोग बनते हैं सबसे ज्यादा अमीर, जानें अपने बारे में
Vastu tips : स्टोर रूम से भी जुड़े होते हैं वास्तु के कई नियम, जानिए
सुहागन महिला को पैर में बिछिया पहनना भी शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बिछिया का कनेक्शन चंद्र ग्रह से है। यही कारण है कि शादीशुदा महिला पैरों में चांदी का बिछिया पहनती हैं। चांदी का बिछिया पहनने से चंद्र ग्रह की शुभता प्राप्त होती है। ऐसे में पैर का बिछिया गुम नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना गया है। मान्यता है कि बिछिया गुम होने से पति बीमार पड़ सकता है।
Shani Ast 2022 इन राशियों को नौकरी-व्यापार में झेलना होगा भयानक कष्ट
Toe Ring दूसरों को न दें अपने पैरों की बिछिया
सुहागन महिला को अपने पैरों की बिछिया किसी दूसरी स्त्री को नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आने लगती है। शास्त्रों के मुताबिक विवाहित महिला को बिछिया दाहिने और बाएं पैर की दूसरी अंगुली में पहनना शुभ होता है। इसके अलावा चांदी का पायल पहनना भी शुभ माना गया है। इसे लक्ष्मी का रूप माना गया है। इसलिए संभालकर पहनना चाहिए। इसके गुम होने से जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है।
Toe Ring पैरों की दूसरी उंगली में पहने बिछिया
वहीं महिलाओं के पैरों की दूसरी उंगली की तंत्रिकाओं का सीधा संबंध गर्भाशय से होता है, जो कि हृदय से होकर गुजरती है। इसलिए दाहिने और बाएं पैर की दूसरी उंगली में बिछिया पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इस तरीके से बिछिया पहनने पर गर्भाशय स्वस्थ और ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।