paras peepal 1
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय paras peepal

paras peepal : हिंदू धर्म में पीपल को बहुत ही पूजनीय वृक्ष माना गया है। पीपल की ही एक और प्रजाति है पारस पीपल (paras peepal) । ये सामान्य पीपल से थोड़ा अलग दिखाई देता है। यह आमतौर पर जंगलों में पाया जाता है।

paras peepal 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

पारस पीपल के पत्ते दूर से देखने पर कुछ-कुछ पीपल की तरह ही होते हैं, परंतु इसके पत्तों की गोलाई अधिक होती है। इसके पेड़ की ऊंचाई भी अधिक नहीं होती। पारस पीपल का महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है। इसके कुछ खास उपाय करने से ग्रह दोष के साथ-साथ अन्य समस्या भी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

मनोकामना पूर्ण करने के लिए गुलाब के फूल Rose के रामबाण उपाय

1. गुरु ग्रह से संबंधित दोष दूर करने के लिए पारस पीपल की पूजा का खास महत्व बताया गया है। इसकी पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

2. पारस पीपल के 108 पत्तों पर भगवान विष्णु का नाम मंत्र लिखकर जल में प्रवाहित करने पर शीघ्र लक्ष्मी की प्राप्ति होती है यानी धन लाभ के योग बनते हैं।

3. अगर विवाह में देरी हो रही है तो रोज पारस पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं और गुरु ग्रह के मंत्र का जाप करें। इससे जल्द ही विवाह के योग बन सकते हैं।

परेशानियों से चाहते हैं छुटकारा तो डेली लाइफ में रखें इन छोटी सी बातों का ध्यान 

4. नजर लगने पर या बार-बार बीमार पड़ने पर पारस पीपल के 21 पत्तों पर ‘ऊं हं हनुमतै नमः ‘लिखकर नदी में प्रवाहित करें, आपके सिर से सारी बाधाएं हट जाएंगी।

5. पारस पीपल की जड़ को चंदन के साथ मिश्रित कर बाजुओं पर त्रिपुंड करने से साहस और शक्ति का संचार होता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in