Shukra grah
नवग्रह राशिफल

Shukra grah : कुंडली में कमजोर हैं शुक्र तो होती है धन हानि ! करें ये उपाय

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Shukra grah : कुंडली में कमजोर हैं शुक्र तो होती है धन हानि ! करें ये उपाय

Shukra grah : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की मानें तो शुक्र ग्रह (Shukra grah) को शुभ ग्रहों में शामिल माना जाता है। अगर ये मजबूत न हो तो अक्सर व्यक्ति को लाइफ में धन, शोहरत, कामना और सौंदर्य आदि चीजों की कमी नहीं रह सकती है।

Shukra grah
Shukra grah

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शास्त्रों (Astrology) के मुताबिक अगर शुक्र ग्रह (Shukra grah) कुंडली में मजबूत स्थिति में हो तो जीवन में खुशहाली आती है, लेकिन अगर ये कमजोर हो तो ज्यादातर धन की कमी हमेशा व्यक्ति को प्रभावित करती है। साथ ही व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं। हम आपको कुछ आसान से ज्योतिष उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप शुक्र ग्रह (Shukra grah) की स्थिति को कुंडली मजबूत कर सकते हैं।

Promotion Tips ये सरल से काम करते ही आप भी बन सकते हैं बॉस

1. शुक्र (Shukra grah) को मजबूत करने के लिए सलाह दी जाती है कि भोजन में चीनी, चावल, दूध और घी से बनी चीजों को खाना चाहिए। हालांकि सेहत से जुड़ी समस्या पर इससे परहेज करना चाहिए।

2. शुक्रवार को ॐ शुं शुक्राय नम: या ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः आदि मंत्र का जाप करना चाहिए। इसके अलावा ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम् का जाप करना भी काफी प्रभावी माना जाता है।

नववर्ष पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी सुख-समृद्धि की होगी बरसात

3. जिन लोगों का शुक्र (Shukra grah) कमजोर होता उन्हें कम से कम 21 बार शुक्रवार का व्रत रखने की सलाह दी जाती है। इस व्रत से शुक्र मजबूत होगा और मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।

4. वास्तुशास्त्र की मानें तो जिन लोगों का शुक्र कमजोर होता है उन्हें हीरा या ओपल पहनना चाहिए। इससे भी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करने में मदद मिलती है।

नव वर्ष के प्रारंभ में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

5. सफेद-चंदन, सफेद-चावल, सफेद-वस्त्र, सफेद-फूल, चांदी, घी, दही, शक्कर और दक्षिणा आदि रखकर किसी कन्या को दान करें।

6. जिनका शुक्र ग्रह (Shukra grah) कमजोर हो, उन्हें हाथ में चांदी का कंगन या स्फटिक की माला गले में धारण करना चाहिए। सफेद पुखराज को धारण करने से भी अच्छे परिणाम मिल जाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in