Shanidev
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

Shanidev बरगद का एक पत्ता बना सकता है आपके सारे काम, बस आज शाम करें ये उपाय

Shanidev : शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना गया है। शनिदेव को बहुत ताकतवर ग्रह माना जाता है। कहा जाता है कि एक बार यदि शनिदेव (Shanidev) किसी से कुपित हो जाएं, तो व्यक्ति का पूरा जीवन तहस नहस हो जाता है और अगर शनिदेव की कृपा किसी पर हो जाए, तो उस शख्स की किस्मत पलट जाती है और वो दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता है। इसलिए हर कोई शनिदेव (Shanidev)की कृपा पाना चाहता है और इसके लिए तमाम प्रयास भी करता है।

Shanidev
Shanidev

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Shanidev- यदि आपके भी जीवन में शनि संबन्धी कोई कष्ट है या काफी मेहनत के बावजूद आप सफल नहीं हो पाते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे उपाय, जो शनिदेव की नाराजगी को कम कर आपको उनकी कृपा का पात्र बनाएंगे और आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे।

Love प्यार के नाम से घबराते हैं इन राशियों के लोग, जानिए अपने बारे में

1. Shanidev- यदि भाग्य आपकी मेहनत का साथ नहीं दे रहा और आपके काम बनते बनते बिगड़ रहे हैं तो एक बरगद का पत्ता आपकी बिगड़ी बनाने के लिए काफी होगा। इसके लिए आप शनिवार की शाम को अपनी लंबाई के नाप का एक रेशमी सूत लें और एक बरगद का पत्ता लें। बरगद के पत्ते को धोकर पोंछ लें। इसके बाद रेशमी सूत को दाहिने हाथ में बंद करके मन ही मन अपनी मनोकामना को कहें और पत्ते पर अपना कामनारूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें। इसके बाद पत्ते को जल में प्रवाहित कर दें। ये प्रयोग आपकी किस्मत को आपके पक्ष में लाएगा और आपकी सभी बाधाओं को दूर करेगा।

आखिर क्यों होती है अपनी उम्र से ज्यादा बड़े व्यक्ति से शादी marriage ?

2. Shanidev- शनिवार के दिन सरसों के तेल से बनी चीजें काले कुत्ते, गाय, चींटियों और अन्य पक्षियों आदि को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में तमाम कार्यों के बीच आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

3. यदि करियर में तरक्की चाहिए तो किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार से 7 शनिवार तक व्रत रखें। इस दौरान सुबह शनिदेव की पूजा के बाए एक कटोरी सरसों के तेल में अपने चेहरे की छाया देखें और इस तेल को दान कर दें और शाम को पीपल की पूजा करें। एक सरसों का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे रखें. इससे आपकी तरक्की तेजी से होने लगती है।

Astrology ग्रहों की अशुभ स्थिति भी बनती है बीमारी का कारण, क्या करें?

4. यदि आप अपनी कोई खास मनोकामना पूर्ति चाहते हैं तो एक ताजी रोटी बनाकर अपने सामने रखें. इसके बाद अपनी मनोकामना को ‘ओम शनिदेवाय नम:’ बोलते हुए 11 बार कहें। इसके बाद वो रोटी किसी काले कुत्ते को खिला दें। कहा जाता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आपकी उस मनोकामना को जरूर पूरा करते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged mathura ke shanidev, shanidev
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in