samudrik shastra
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

samudrik shastra कलाई की बनावट खोलती है व्यक्ति के कई राज, जानिए अभी

samudrik shastra : सामुद्रिक शास्त्र में यह माना जाता है कि शरीर के अंगों की बनावट व्यक्तित्व के बारे में बताने में सक्षम है। इस शास्त्र को ऋषि समुद्र ने लिखा था इसलिए इसे समुद्र शास्त्र (samudrik shastra) भी कहा जाता है। कई लोग इसे अंग शास्त्र के नाम से भी जानते हैं। आपको बता दें कि हाथ की रेखाओं में जिस तरह से व्यक्ति का भविष्य छिपा होता है उसी प्रकार कलाई की बनावट भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जानकारी देती है।

samudrik shastra

samudrik shastra
samudrik shastra

Shagun Shastra घर में मधुमक्खी का छत्ता बनाना, देता है खतरनाक संकेत

Svapn Shastra : सपने में किसी सुंदर स्त्री से आलिंग्न करना शुभ या अशुभ? जानिए

भावुक होते हैं ये लोग
सामुद्रिक शास्त्र यह मानता है कि जिन लोगों की कलाई पतली होती है वह लोग बहुत भावुक होते हैं। इनकी भावुकता ही इनके व्यक्तित्व की विशेषता है। ऐसे लोग बहुत जल्द दूसरों के साथ अपनापन महसूस करने लगते हैं। कई बार इन लोगों को अपनी इस आदत की वजह से धोखा भी खाना पड़ता है। लेकिन फिर भी यह लोग अपने मन को हमेशा साफ बनाए रखते हैं। इनको प्रेम संबंधों में भी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

Numerology : साहसी व कर्मठ होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग

ये लोग होते हैं स्वाभिमानी
जिन लोगों की कलाई चोड़ी होती है उन्हें अपने पिता, चाचा, ताऊ, दादा और दादी मां के अन्य रिश्तेदारों से बहुत अधिक प्रेम मिलता है। ऐसे लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं। इनमें बहुत अधिक स्वाभिमान का गुण विद्यमान होता है। इसलिए खासियत है कि यह चीजों को समझने की कोशिश करते हैं। सही-गलत की पहचान करने के बाद ही यह लोग कोई निर्णय लेना पसंद करते हैं। साथ ही इनके व्यवहार की यह कमी है कि इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। ऐसे लोगों को जीवन में जीवनसाथी थोड़ी मुश्किलों के बाद मिलता है।

Astro Money Tips हो जाएंगे मालामाल, यदि अपनाएंगे ये टिप्स

मजाकिया स्वभाव के होते हैं ये लोग
सामुद्रिक शास्त्र यह मानता है कि जिन लोगों की कलाई मोटी होती है उनके व्यक्तित्व की यह खासियत है कि वह हमेशा अपने आसपास खुशी का माहौल बनाकर रखते हैं। इन लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि कोई और इनके बारे में क्या सोचता है। यह लोग मस्तमौला अंदाज में जिंदगी जीना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों का मानना होता है कि जिंदगी एंजॉयमेंट का नाम है। इनके बहुत सारे प्रेम संबंध होते हैं।

samudrik shastra
samudrik shastra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in