hanuman ji 1 ganeshavoice.in पंचमुखी हनुमानजी के इन उपायों से दूर होगी धन और नौकरी की दिक्कत Panchmukhi Hanumanji
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

पंचमुखी हनुमानजी के इन उपायों से दूर होगी धन और नौकरी की दिक्कत Panchmukhi Hanumanji

Panchmukhi Hanumanji : धर्म ग्रंथों के अनुसार कलियुग में हनुमानजी की पूजा से हर सुख मिल सकता है और परेशानियां दूर हो सकती हैं। हनुमानजी की पूजा भी कई स्वरूपों में की जाती है। इन सभी में हनुमानजी का पंचमुखी स्वरूप बहुत ही विशेष हैं।

hanuman ji 1 ganeshavoice.in पंचमुखी हनुमानजी के इन उपायों से दूर होगी धन और नौकरी की दिक्कत Panchmukhi Hanumanji

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ऐसा है हनुमानजी का पंचमुखी स्वरूप
हनुमानजी के पंचमुखी अवतार में पहला मुख वानर, दूसरा गरूड़, तीसरा वराह, चौथा अश्व और पांचवां नृसिंह का है। इन पांच मुखों से हनुमान अपने भक्तों के जीवन की पांच तरह से समस्याएं दूर करते हैं, हर मुख का अपना एक अलग महत्व है।

इस दिन नए गहने और कपड़े खरीदने से आपको उठानी पड़ सकती है तकलीफ 

1. प्रतिमा के पहले वानर मुख से सारे दुश्मनों पर विजय मिलती है।
2. दूसरे गरुड़ मुख से सारी रुकावटों और परेशानियों का विनाश होता है।
3. तीसरे उत्तर दिशा के वराह मुख से लंबी उम्र, प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है।
4. चौथे दिशा के नृसिंह मुख से डर, तनाव व मुश्किलें दूर होती हैं।
5. प्रतिमा के पांचवें अश्व मुख से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

लड़की की शादी में बार-बार आ रही है अड़चन तो करें इनमें से कोई 1 उपाय 

पंचमुखी हनुमान के उपाय

1. पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा या तस्वीर बहुत शुभ मानी जाती है। वास्तु में माना जाता है कि अगर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर या मूर्ति घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में रखी जाए तो इससे घर के कई वास्तुदोष अपने आप दूर होने लगते हैं।
2. एक नारियल के ऊपर से पूजा का धागा लपेटकर चावल ,सिंदूर और पीले फूल चढ़ाएं। ये नारियल पंचमुखी हनुमानजी को अर्पित करें। इससे आपको हर काम में सफलता मिल सकती है।

धन लाभ के लिए घर में रखना चाहिए ये खास पौधा 

3. परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता के लिए पंचमुखी हनुमानजी को अनार या लड्‌डू का भोग लगाएं। साथ ही केसरिया रंग का झंडा भी मंदिर में दान करें।
4. पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के सामने बैठकर श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इससे परिवार में शांति बनी रहेगी।
5. कोर्ट केस में सफलता पाने के लिए पंचमुखी हनुमान के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in