Neem ka ped ke Upay : नीम के पेड़ का हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए अमृत से कम नहीं, इसकी पत्तियां, तना, छाल, जड़, फल सब कुछ सेहत के लिए फायदेमंद होता है। नीम के स्वास्थ्य भरे फायदे तो सब जानते हैं, लेकिन इसके ज्योतिष प्रभाव यानी चमत्कार से लोग वाकिफ नहीं होते।
देवी और शक्ति की उपासना में नीम का प्रयोग बहुत ही शुभ माना गया है। ग्रह की शांति के लिए भी नीम की लकड़ी से हवन किया जाता है। । इसके पत्तों को जल में डालकर स्नान करने से भी ग्रह शांत होते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नीम का पेड़, चमत्कारिक लाभ
नीम का पेड़ मंगल ग्रह का साक्षात स्वरूप माना गया है। इस पेड़ को हमेशा घर के दक्षिण में लगाएं, इससे घर में मंगल बना रहेगा और अमंगलकारी संकट दूर होंगे। एक बार नीम का पेड़ लगाएं तो उसे बड़ा होने तक सेवा करें।
निरोगी काया हरने के लिए
नीम का पेड़ निरोगी बनाता है और यह पूरा पेड़ ही अमृत समान होता है। ज्योतिष में भी इसे निरोगी काया देने वाला माना गया है। निरोगी काया के लिए इस पेड़ को दक्षिण या वायव्य कोण पर लगाएं। इससे निरोगी काया ही नहीं सकंटों से भी मुक्ति मिलेगी।
कहीं आप भी हस्ताक्षर करने में करते हैं ये गलती, तो पड़ सकती है भारी
कुभ और मकर राशि वाले जरूर लगाएं नीम का पेड़
जिन जातकों का जन्म उत्तराभाकद्रपद नक्षत्र में हुआ हो या जिनकी राशि मकर या कुंभ राशि है उन्हें नीम का पेड़ जरूर लगाना चाहिए। ये उनके लिए बहुत शुभफलदायी होगा। उनके प्रगति और मान सम्मान के पथ को अग्रसर करेगा।
हनुमत कृपा के लिए करें ये काम
हनुमानजी प्रसन्न् हो जाएं तो भक्तों के जीवन से संकट ही टल जाएं। यदि आप हनुमान जी की कृपा का पात्र बनना चाहते हैं तो आपको अने घर में नीम का पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
जल्द बदलेगी इन लोगों की किस्मत, धन लाभ और सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद
शनि और केतु की शांति के लिए
नीम के पेड़ का संबध शनि और केतु से भी जोड़ा गया है। इसलिए दोनों ही ग्रहों की शांति के लिए नीम के पेड़ की देखभाल करना, उसे घर में लगाना और जल देना चाहिए।
नीम के अन्य प्रयोग
नीम की लकड़ी का हवन करना, देवी उपसना में नीम का प्रयोग करने के साथ नीम की माला धारण करना भी ग्रहों के कुप्रभाव से बचाता है। नहाने के पानी में नीम की पत्तियां डाल कर नहाने से केतु ग्रह शांत होता है। वहीं नीम की माला पहनने से शनि शांत होता है।
Love Rashifal 2022 : इन राशि वालों की लव लाइफ हो सकती है शानदार
मंगल को शांत करने के लिए नीम का दातुन करें। घर से नारात्मकता दूर करने के लिए नीम की पत्तियों का धुआं दें।नीम के ये प्रयोग आपके जीवन में सुख-शांति और विकास की रहा को अग्रसर करते हैं। नीम के ज्योतिष और सेहतमंद फायदे का लाभ जरूर उठाएं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।