Mars zodiac change 2022
ग्रह गोचर राशिफल

इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त धनलाभ Mars zodiac change 2022

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त धनलाभ Mars zodiac change 2022

Mars zodiac change 2022 : ज्योतिष में मंगल का गोचर (Mars zodiac change 2022) शुभ माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मंगल ग्रहों का सेनापति है। मंगल का गोचर (Mars zodiac change 2022) आगामी 16 जनवरी को होने वाला है। मंगल का यह गोचर धनु राशि में होगा। वैसे तो मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए मंगल का यह गोचर मंगलदायी साबित होगा। इसमें कौन-कौन राशि शामिल हैं, इसे जानते हैं।

Mars zodiac change 2022

Mars zodiac change 2022
Mars zodiac change 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेष (Aries): मंगल का यह गोचर मेष राशि वालों को बेहद लाभकारी साबित होगा। मंगल गोचर की अवधि में इस राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है। साथ ही मेष के जातकों को करियर में भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। इसके सामाजिक प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। गोचर के दौरान बिजनेस में निवेश का भी फायदा होगा। ये लाभ मंगल की कृपा से होगा, क्योंकि इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल देव हैं।

Mars zodiac change 2022

जीवन को बर्बाद कर देता है गुरु-चांडाल दोष, ये सरल उपाय रखेंगे खुशहाल 

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोगों के मंगल के इस गोचर का भरपूर लाभ मिलेगा। व्यापार या नौकरी में जबरदस्त सफलता मिलेगी। इसके अलावा इस राशि वालों को इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। विवाहित लोगों को उनसे मैरिज लाइफ में खुशहाली आएगी।

यह मणि पहनते ही बरसने लगता है अपार धन-वैभव shukramani

मीन (Pisces): मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। गोचर की अवधि में प्रायः सभी कामों में सफलता अर्जित करेंगे। लंबी अवधि से चल रही आर्थिक समस्या दूर होगी। इसके अलावा कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है। नौकरीपेशा के काम में मेहनत का पूरा लाभ हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा काम में बाधा डाल रहे शत्रुओं की हर चाल नाकामयाब होगी।

Mars zodiac change 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in