Nail ganeshavoice.in आपके बारे में बहुत कुछ बताती है आपके नाखून की बनावट Nail Texture
ज्योतिष जानकारी राशिफल

आपके बारे में बहुत कुछ बताती है आपके नाखून की बनावट Nail Texture

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in आपके बारे में बहुत कुछ बताती है आपके नाखून की बनावट Nail Texture

Nail Texture : हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं के अलावा हाथ के नाखून का भी खास महत्व है। नाखून से किसी इंसान के भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। हर इंसान के नाखून की बनावट और आकार अलग-अलग होते हैं। कुछ लोगों के नाखून लंबे, जबकि कुछ के चौड़े होते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार नाखून की बनावट के हिसाब से भाग्य के बारे में जानते हैं।

Nail Texture ganeshavoice.in आपके बारे में बहुत कुछ बताती है आपके नाखून की बनावट Nail Texture
Nail Texture

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लंबे नाखून (Long Nails)
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक लंबे नाखून वाले लोग सीधे स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोगों में जबरदस्त रचनात्मक क्षमता होती है। साथ ही ऐसे नाखून वाले लोग काल्पनिक ख्यालों के भी होते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग बहुत जल्द किसी पर भरोसा कर लेते हैं। जिस कारण कई बार इन्हें लोग धोखा भी देते हैं।

चौड़े नाखून (Wide Nails)
जिन लोगों की नाखून चौड़ी होती हैं वे बेहद बुद्धिमान माने जाते हैं। ऐसे नाखून वाले लोगों की सोचने की क्षमता अच्छी होती है। साथ भी ऐसे लोग हर काम में सफल होते हैं।

30 दिसंबर से शुरू होगा इन राशि वालों का अच्छा समय

गोल-अंडाकार नाखून (Round and Oval Nails)
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक गोल या अंडाकार नाखून वाले इंसान बेहद मिलनसार स्वभाव के होते हैं। ये लोग बहुत जल्द दूसरों को अपना बना लेते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग बहुत जल्द दूसरों को प्रभावित करते हैं।

चौकोर नाखून (Square Nails)
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार चौकोर नाखून वाले लोग धीर-गंभीर होते हैं। इन लोगों में लिडरशिप के बनने के गुण होते हैं। इसके अलावा ऐसे इंसान राजनीति में सफल होते हैं।

नव वर्ष में बनना है धनवान तो 2022 से पहले घर में रखें ये खास चीज 

बादाम आकर के नाखून (Almond Shaped Nails)
बादाम के आकार के नाखून वाले बहुत दयालु इंसान होते हैं। ऐसे नाखून वाले लोग हर काम को बेहद ईमानदारी से करते हैं। साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने में हर वक्त आगे रहते हैं। हालांकि इन्हें गलत बात बर्दास्त नहीं होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in