Love and Money : आज दौड़ती-भागती जिंदगी में इंसान केवल पैसा और इज्जत के लिए दिन-रात मशक्कत करता रहता है। बावजूद उसको वाजिब ना तो पैसा मिलता है और ना ही इज्जत इसलिए वो दुखी रहता है।
लेकिन अगर वो अपने प्रयासों को सफल करने के लिए मेहनत के साथ-साथ कुछ टोटके अपनाए तो उसकी मुश्किल निश्चित तौर पर आसान हो जायेगी। जिसके लिए इंसान को अपने घर की झाड़ू और पोछे पर थोड़ा ध्यान देना होगा। इन चमत्कारी उपायों को करने से न केवल आपको पैसा मिलेगा, बल्कि आपको मोहब्बत की प्राप्ति भी होगी।
चमक उठेगी किस्मत, 23 अगस्त से 40 दिनों तक करें इस अष्टलक्ष्मी मंत्र का जाप
आइये जानते हैं ये चमत्कारी उपाय
- घर में अंधेरा होने के बाद झाड़ू ना लगायें और लगायें भी तो कूड़ा घर के बाहर ना फेंके इससे लक्ष्मी का अनादर नहीं होगा और पैसा खर्चा नहीं होगा।
- कभी भी घर में उलटा झाडू ना रखे क्योंकि ये अपशकुन माना जाता है।
- परिवार के किसी भी सदस्य के बाहर जाते ही तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है।
बरगद का एक पत्ता बना सकता है आपके सारे काम, बस आज शाम करें ये उपाय
- घर में नियमित रूप से पोछा लगाने से आपके घर में लक्ष्मी का निवास होने लग जाता है।
- गुरूवार को घर में पोछा ना लगाये ऐसा कहा जाता है कि इस बात लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
- मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में लगाइये इससे सम्मान और तरक्की के दरवाजे खुल जाते हैं।
- पोछे के पानी में हमेशा नमक डालकर काम कीजिये इससे घर में सकारात्म ऊर्जा आती है और इंसान के प्रमोशन के रास्ते खुल जाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।