lemon 1
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

नींबू के इन आसान उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां : Lemon Remedies

Lemon Remedies : ज्योतिष शास्त्र में ऐसी अनेक चीजों के बारे में बताया गया है जो खाने के साथ-साथ ज्योतिष उपायों और तंत्र-मंत्र उपायों में भी काम आती है। ऐसी ही एक चीज है नींबू। बात अगर सेहत की करें तो हर दृष्ठि से नींबू बेहद लाभदायक होता है। आपको जानकर हैरान होगी कि आप नींबू की मदद से कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको नींबू से जुड़े कुछ ऐसे ही खास उपायों के बारे में बता रहे हैं…

lemon 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Lemon Remedies उपाय 1
अगर आपका व्यापार ठीक नहीं नहीं चल रहा है तो शनिवार को नींबू का ये उपाय आपको राहत पहुंचा सकता है। इसके लिए नींबू को 4 टुकड़ों में काटकर चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें। आपके ऐसा करने से दुकान या व्यापार स्थल की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है।

कंगाल को भी मालामाल बना सकती है इस पौधे की जड़ : Astrology

Lemon Remedies उपाय 2
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग साथ रख लें। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमानजी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें। इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।

नवरात्रि व्रत में जी भरकर खाएं मखाने, सेहत को होंगे गजब के फायदे 

Lemon Remedies उपाय 3
मान्यता है कि अगर सुई लगा नींबू किसी बीमार के सिर से 7 बार वारकर चौराहे पर रख देना चाहिए। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति ठीक हो सकता है और उसके ग्रह दोष भी खत्म हो सकते हैं।

यदि मिल रहे हैं ये 5 संकेत, तो समझें दूर होने वाली है पैसों की कमी 

इन बातों का रखें ध्यान
– जब कभी आप नींबू का कोई टोटका करें तो उसके बाद पीछे मुड़कर कभी न देखें। सीधे अपने घर आ जाएं। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर और मुंह धोएं, उसके बाद ही घर में प्रवेश करें।
– जब कभी आपको सड़क के चौराहे पर नींबू या फिर मिर्च पड़ी हुई दिख जाए तो ध्यान दें उस पर आपका पैर नहीं पड़ना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Lemon Remedies
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in