Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde in Hindi 1 ganeshavoice.in काला धागा दिलाएगा धन, सुख और समृद्धि, लेकिन बरतें सावधानियां Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

काला धागा दिलाएगा धन, सुख और समृद्धि, लेकिन बरतें सावधानियां Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde

Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde : छोटे बच्चों के हाथ या पैर में काला धागा बांधने की परंपरा शुरू से चली आ रही है। नजर से बचाने के लिए ये उपाय किए जाते हैं। माना जाता है कि काला धागा, जिसे कई लोग नजर बट्टू के नाम से भी जानते हैं, बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाता है। लाल किताब में काले धागे के और भी कई फायदे बताए गए हैं। साथ ही इसे केवल बच्चे ही नहीं बड़े और बूढ़ों को भी बांधने की सलाह दी गई है।

Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde in Hindi 1 ganeshavoice.in काला धागा दिलाएगा धन, सुख और समृद्धि, लेकिन बरतें सावधानियां Kala Dhaga Bandhne Ke Fayde

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

माना जाता है की काला धागा धारण करने से वातावरण में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने करने की शक्ति मिलती है। शरीर में काला धागा बांधने के कई अन्य फायदे भी लाल किताब में बताए गए हैं, जो आइए जानें क्या हैं ये फायदे।

शनिदोष से मिलेगी मुक्ति

काले धागा बांधने से शनि के प्रकोप से भी बचा जा सकता है। शरीर में हाथ, पैर या गले में काला धागा पहनने शनि की बुरी नजर का प्रभाव कम होता है। शनि ग्रह से काला रंग संबंधित होता है। खास कर जिसपर शनि का प्रकोप है उसे काला धागा जरूर पहनना चाहिए। वहीं काली शक्तियों से भी इंसान बचा रहता है।

इन राशि वालों पर बरसेगी शुक्र की कृपा, बढ़ सकती है सेलरी 

धन लाभ के लिए

यदि आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो लाल किताब के अनुसार मंगलवार के दिन काला धागा शरीर में धारण कर लें। कोशिश करें कि ये धागा शरीर के दहिने हाथ या पैर में पहने। इस धागे को वैसे पैर में बांधना ज्यादा बेहतर माना गया है। जब धागे का रंग हल्का हो जाए तो आप उसे मंगलवार को ही बदले और नया धागा धारण कर लें।

क्या इन अक्षर से शुरु होता है आपका नाम तो जाने अपने बारे में खास बातें 

सेहत की बेहतरी के लिए

सेहत यदि खराब रहती है तो आपको काला धागा जरूर पहनना चाहिए। जिन लोगों को पेट की समस्या हो उन्हें अपने दोनों पैर के अंगूठे में काला धागा पहनना चाहिए। साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अथवा दुर्घटना से बचने के लिए भी पैर में काला धागा पहनना चाहिए।

पानी की टंकी में डाल दें ये एक चीज, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

बुरी नजर से बचाने के लिए

कुछ लोगों कि आंतरिक शक्तियां काफी कमजोर होती हैं और इस कारण उन्हें नजर या लोगों की टोक ज्यादा लगती है। इसलिए ऐसे लोगों को अपने शरीर में काला धागा जरूर पहनना चाहिए। साथ ही घर को नजर से बचाने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर भी काले धागे में नींबू-मिर्ची बांधकर लटकाना चाहिए।

लाल किताब के ये अद्भुत कारगर उपाय बेहद फायदेमंद होते हैं और इसे अपनाने से कई संकट दूर हो सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in