kaal bhairav 1 ganeshavoice.in कब है कालभैरव जयंती, दिलाते हैं ग्रह बाधाओं और शत्रुओं से मुक्ति Kaal bhairav Jayanti 2021
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

कब है कालभैरव जयंती, दिलाते हैं ग्रह बाधाओं और शत्रुओं से मुक्ति Kaal bhairav Jayanti 2021

Kaal bhairav Jayanti 2021 : भगवान कालभैरव को तंत्र मंत्र का देवता कहा जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कालभैरव भगवान शिव के रुद्र रूप हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत मनाया जाता है। वहीं मार्गशार्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान कालभैरव का जन्म हुआ था। इस बार कालभैरव जयंती 27 नवंबर 2021, शनिवार को है। धार्मिक मान्यताओं के इस दिन कालभैरव जी की पूजा अर्चना करने से ग्रह बाधाओं और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और समस्त पापों का नाश होता है।

kaal bhairav 1 ganeshavoice.in कब है कालभैरव जयंती, दिलाते हैं ग्रह बाधाओं और शत्रुओं से मुक्ति Kaal bhairav Jayanti 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कालभैरव की पूजा अर्चना करने से राहु की समस्या से छुटकारा मिलता है और शत्रुओं व विरोधियों को शांत कर सकते हैं। इससे भय और शत्रु बाधा का नाश होता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं कब है कालभैरव जयंती 2021, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व।

कब है कालभैरव जयंती 2021

हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। इस बार कालभैरव जयंती 27 नवंबर 2021, शनिवार को है। धार्मिक मान्यताओं के इस दिन कालभैरव जी की पूजा अर्चना करने से ग्रह बाधाओं से मुक्ति मिलती है और समस्त पापों का नाश होता है।

काल भैरव जयंती 2021 का शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 27 नवंबर 2021, शनिवार को 05 बजकर 43 मिनट से शुरु होकर 28 नवंबर 2021, रविवार को 06:00 बजे समाप्त होगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने कालभैरव के रूप में अवतार लिया था।

कालभैरव जयंती का महत्व

सनातन धर्म में कालभैरव जयंती का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप कालभैरव जी की उपासना करने से भय और अवसाद का नाश होता है। तथा अदम्य साहस की की प्राप्ति होती है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार कालभैरव जी का जन्म भगवान शिव के क्रोध के परिणामस्वरूप हुआ था। कहा जाता है कि भगवान शिव ने ब्रह्मा जी से क्रोधित होकर रोद्र रूप धारण कर लिया था।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Kaal bhairav Jayanti 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in