In Demand Cover 2 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

चाहिए मनचाही नौकरी और धन, बेहद चमत्कारी हैं ज्योतिष के ये आसान उपाय : Job

Job : कोविड महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी चली गई है या मनचाही नौकरी नहीं मिल पा रही हैं। लाल किताब (Lal kitab) में नौकरी पाने के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। ये उपाय करने से नई नौकरी मिल सकती है और व्‍यक्ति इन मुश्किल हालातों से बाहर निकल सकता है। कई बार कुंडली की ग्रह-दशाओं के कारण भी व्‍यक्ति को जॉब पाने में मुश्किलें आती हैं। ऐसे में कुछ आसान उपायों के जरिए कुंडली के दोषों को दूर किया जा सकता है।

In Demand Cover 2 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आसान उपायों से पाएं जॉब Job
लाल किताब में कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं जो कुंडली के उन दोषों को दूर करते हैं, जो करियर की तरक्‍की में आड़े आ रहे हैं। साथ ही उन ग्रहों को मजबूत करते हैं जो करियर बेहतर करने में मदद करते हैं।

– पक्षियों को रोजाना दाना डालने से नौकरी मिलने में आ रही बाधाएं खत्‍म होती हैं। हो सके तो 7 प्रकार का दाना मिलाकर डालें।

नाम के पहले अक्षर से जानिए कैसा है आपके लव पार्टनर का स्वभाव : love partner – 2

– रोजाना सूर्य को जल चढ़ाएं। इसके लिए तांबे के लोटे में जल लेकर एक चुटकी रोली या कुमकुम डालें और रोज सुबह सूर्य का जल चढ़ाएं।

– पूरे भक्ति-भाव से रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से नौकरी से जुड़ी सारी दिक्‍कतें दूर होती हैं। हनुमान जी जॉब बदलने और मनचाही जॉब पाने की मुराद पूरी करते हैं।

इन राशि की लड़के आसानी से बना लेते हैं दोस्त, जानिए आपनी राशि के बारे में

– हनुमान जी की उड़ती हुई फोटो की पूजा करने से करियर में ऊंचाइयां हासिल होती हैं। इसके अलावा हर मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करने से बहुत लाभ मिलेगा। पाठ मंदिर में जाकर करें तो बेहतर है।

हो सकता है बड़ा नुकसान यदि सूरज छिपने के बाद इन वस्तुओं का करेंगे दान 

– नौकरी पाने के लिए काले चावल का एक उपाय करना भी बहुत लाभकारी साबित होता है। इसके लिए सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर मंदिर जाकर पूरे भक्ति-भाव से मां काली के चरणों में रख आएं। इससे जल्‍द ही नौकरी मिल जाएगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Job, jobs
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in