How to get Money : नव वर्ष 2022 के आगमन में अब केवल 5 दिन का समय ही बचा है। मौजूदा साल पैसों को लेकर कई लोगों के लिए खराब रहा है। 2022 को लेकर हर किसी की कामना है कि इसमें धन को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस साल ही अगर धन की देवी लक्ष्मी से जुड़े कुछ खास उपाय अगर किेए जाएं तो नए साल में मां लक्ष्मी का कृपा बनी रहेगी। आओ जानते हैं कि तिजोरी या धन स्थान पर किन चीजों को रखने से आने वाला पूरा साल खुशहाल रहेगा।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कौड़ी और केसर
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें। इसके साथ-साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रखें।
भोजपत्र और लाल चंदन
लाल चंदन को पानी में घोलकर बिना टूटे हुए भोजपत्र पर मोर पंख से ‘श्रीं’ लिखें। इसके बाद इस भोजपत्र को तिजोरी में रखें दें। मां लक्ष्मी जल्द ही कृपा बरसाएंगी। साथ ही पैसा भी बढ़ता जाएगा।
2022 में मिलेगा पैसा या प्यार, कैसी रहेगी लाइफ? जानें एक क्लिक में पूरा हाल
धनदा यंत्र
ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की को तिजोरी या धन स्थान पर रखें। इन दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत पूजन के बाद धन वाले स्थान पर या तिजोरी में रख दें। इस उपाय से तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहेगी। साथ भी और धन में बरकत भी होगी।
दक्षिणावर्ती शंख
दक्षिणावर्ती शंख का संबंध देवी लक्ष्मी से माना जाता है। इसे तिजोरी में रखने पर मां लक्ष्मी खुद इसकी ओर आकर्षित होती हैं और धन से जुड़ी तमाम समस्यायों का समाधान हो जाता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
बाबा वेंगा की 5 खतरनाक भविष्यवाणियां, क्या अगले वर्ष होगी भारी तबाही ?
पूजा की सुपारी
पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना गया है। घर में इसकी पूजा कर तिजोरी या धन स्थान पर रखें। माना जाता है कि जहां गणेश जी का वास होता है, वहीं मां लक्ष्मी भी निवास करती हैं। इस उपाय से घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।