Gita Gyan in Hindi: कुरुक्षेत्र के मैदान (Gita Gyan) में धनुर्धर अर्जुन को भगवान कृष्ण ने जो गीता उपदेश दिया, (Gita Gyan) वह हजारों साल बाद भी लोगों के लिए सुखद सफल जीवन जीने की कुंजी साबित हो रहा है. 18 अध्याय के इस महापुराण में महाभारत युद्ध के लिए मैदान में खड़े अर्जुन को दिए गए धर्म और कर्म के उपदेशों का वर्णन किया गया है. ये उपदेश आज भी न केवल पूरी तरह प्रासंगिक हैं, बल्कि जीवन में सामने आने वाली हर चुनौती को पार करके अपने सपनों को पूरा करने में बड़े मददगार हैं.
आज हम श्रीमद्भागवत गीता की 5 महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं, जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएंगी.
Gita Gyan : सफलता दिलाएंगी ये 5 खास बातें

अपना आंकलन करें: दुनिया जहान की बातें जानने से पहले जरूरी है कि व्यक्ति खुद का आंकलन करें. अपनी खूबियों-खामियों को जानें, तभी आप अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाने के लिए काम कर सकेंगे.
सकारात्मक सोच: मुश्किल से मुश्किल वक्त भी सकारात्मक सोच की दम पर पार किया जा सकता है. सोच सही हो तो व्यक्ति आधी लड़ाई वैसे ही जीत जाता है. सकारात्मकता से भरा दिमाग हर समस्या का हल खोजने में सक्षम होता है, जबकि नकारात्मकता व्यक्ति को निराशा के गर्त में ले जाती है और उसे हार दिलाती है.
Name Astrology: राजा जैसी जिंदगी जीते हैं इन नाम के लोग
Child Astrology: अन्याय नहीं सह पाते धनु राशि के बच्चे

गुस्सा: जीवन में कई समस्याओं की जड़ है गुस्सा. गुस्से में व्यक्ति अपना विवेक खो बैठता है और ऐसा कुछ कह जाता है, कर जाता है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल होता है. यूं कहें कि कई बार तो नामुमकिन हो जाता है.
इंद्रियों पर नियंत्रण: जीवन में सब कुछ पा लेने के बाद भी यदि व्यक्ति का अपने मन और इंद्रियों पर नियंत्रण नहीं है तो वह कभी संतुष्ट नहीं हो सकता है. यानी कि सच्चा सुख नहीं पा सकता है. इसलिए अपने मन पर लगाम कसें.
लड़कियों के मामले में लकी होते हैं इस नाम के लड़के Lucky Boys Name
3 जून से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल आसार Budh Uday
बिना नतीजे के बारे में सोचे, कर्म करना: इंसान को मुख्य काम है कि वह कर्म करे. वह जो भी पाना चाहते है उसे पाने के लिए ईमानदारी से कार्य करे. इसके लिए उसे मिलने वाले नतीजे से ध्यान हटाना जरूरी है. कर्म अच्छा होगा तो उसका अच्छा फल जरूर मिलेगा.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।