Crystal Tree Benefits

Crystal Tree: घर या ऑफिस में यहां रख लें ये ट्री, दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे आप

Crystal Tree Benefits: वास्तु शास्त्र की तरह ही (Crystal Tree) फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र है. फेंगशुई भी (Crystal Tree) सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने पर कार्य करता है। फेंगशुई में बहुत सी ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखने से सुख-समृद्धि का वास होता है। पंचत्तवों पर आधारित फेंगशुई में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर, ऑफिस या गार्डन आदि में रखने से व्यक्ति के आसपास नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। और जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

आज हम आपको क्रिस्टल ट्री को लेकर कुछ नियम आदि बताने जा रहे हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Crystal Tree Benefits

Crystal Tree Benefits
Crystal Tree Benefits

कैसा होता है क्रिस्टल ट्री
फेंगशुई में बताए क्रिस्टल ट्री को नियमपूर्वक घर या ऑफस में रखने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। क्रिस्टल ट्री में विभिन्न रंग-बिरंगे रत्नों और स्फटिक का बना हुआ होता है। आप अपनी पसंद के अनुसार घर या ऑफिस में इस क्रिस्टल ट्री को रख सकते हैं।

घर या ऑफिस में क्रिस्टल ट्री लगाने के फायदे-
– फेंगशुई में क्रिस्टल ट्री के कई लाभ के बारे में बताया गया है। घर के भाग्य को जगाने या दांपत्य जीवन में मजबूती बनाए रखने के लिए क्रिस्टल ट्री को लगाने की सलाह दी जाती है। क्रिस्टल ट्री को लिविंग रूम या बैडरूम के दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।

क्यों गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटियां? परिवार पर पड़ता है ये असर Roti Making Astrology

जून माह के विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Shubh Muhurat June Month 2022

Crystal Tree Benefits
Crystal Tree Benefits

– फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पश्चिर दिशा में क्रिस्टल ट्री रखने से घर की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं। इतना ही नहीं, करियर और व्यवसाय के अवसरों में भी लाभ होता है।

– फेंगशुई के मुताबिक घर का पूर्वी हिस्सा स्वास्थ्य से संबंधित होता है। इसलिए घर या ऑफिस की पूर्वी दिशा में क्रिस्टल ट्री रखने से व्यक्ति का स्वास्थय बेहतर रहता है।

– पढ़ाई में तरक्की करे लिए व्यक्ति को अपने स्टडी रूप में क्रिस्टल ट्री रखने की सलाह दी जाती है। पढ़ाई के कमर या स्टडी टेबर पर उत्तर-पूर्व कोने में रखने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।

– वहीं, अगर आप घर में रंग-बिरंगे वाला क्रिस्टल ट्री रखते हैं,तो घर में ऊर्जा का संतुलन बना रहता है। साथ ही, व्यक्ति की शारीरित और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं।

Gita Gyan: हर काम में कामयाबी के लिए इन 5 बातों को बांध लें गांठ

कब है गंगा दशहरा पर्व? सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय Ganga Dussehra 2022

Crystal Tree Benefits
Crystal Tree Benefits

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: