Shani vakri :आयु प्रदाता शनि देव (Shani vakri) ने 29 अप्रैल को अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। शनि देव (Shani vakri) कर्मों के अनुसार व्यक्ति को फल प्रदान करते हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी शनि देव गोचर करते हैं तो किसी राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू होता है तो किसी को साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है। लेकिन जब भी शनि देव 12 जुलाई को वक्री होने जा रहे हैं, जिससे राशियां फिर से साढ़ेसाती की चपेट में आ जाएंगी। आइए जानते हैं…
Shani vakri
शनि देव ने कुंभ राशि में किया गोचर
वैदिक पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल को शनि ग्रह ने अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। जिसके बाद मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण शुरू हो गया है। वहीं धनु राशि के जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति मिल गई है। वहीं अगर मकर राशि के लोगों की बात करें तो मकर राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण शुरू हो गया, जो सबसे कष्टकारी और परेशानियों से भरा माना जाता है।
इस चक्र में शनि पैरों पर रहते हैं और घुटनों और पैरों सें संबंधित कष्ट देते हैं। साथ ही कामों में रुकावट आती है। वहीं कुंभ वालों पर दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसलिए इन राशि वालों को थोड़ा शारीरिक कष्ट और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। काम बनते- बनते रुक सकते हैं।
वफा करके भी प्यार में धोखा खाते हैं ये लोग! Name Astrology
Palmistry: हजारों में किसी एक के हाथ में होती हैं ये खास रेखा!
जुलाई में इन राशियों पर शुरू होगी साढ़ेसाती
ज्योतिष पंचांग के मुताबिक 17 जनवरी 2023 से शनि के मार्गी होने पर तुला और मिथुन राशि से पूरी तरह ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि तुला राशि पर शनि की ढैय्या 24 जनवरी 2020 से चल रही है।
वहीं 2022 अप्रैल में धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से राहत मिलेगी, परंतु 12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे धनु राशि पर फिर से साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू हो जाएगा। साथ ही इसके बाद 17 जनवरी 2023 को धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से और मिथुन राशि वालों को ढैय्या से पूरी तरह मुक्ति मिल पाएगी।
कब है गंगा दशहरा पर्व? सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय Ganga Dussehra 2022
Gita Gyan: हर काम में कामयाबी के लिए इन 5 बातों को बांध लें गांठ
ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह की साढ़ेसाती साढ़े 7 के लिए होती है। वहीं शनि की ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है। आपको बता दें कि शनि देव अगर कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान हैं तो शनि की इन दशाओं में मनुष्य को कम कष्ट भोगने पड़ने लगते हैं। वहीं अगर शनि कुंडली में नकारात्मक विराजमान है तो मनुष्य को काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है। कामों में रुकावट आती है। मेहनत का पूरा फल प्राप्त नहीं होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।