Girls Astrology
ज्योतिष जानकारी राशिफल

अपने पार्टनर पर हावी रहती हैं इन राशि की लड़कियां, जानें कौन हैं शामिल? Girls Astrology

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in अपने पार्टनर पर हावी रहती हैं इन राशि की लड़कियां, जानें कौन हैं शामिल? Girls Astrology

Girls Astrology : शादी करते समय लड़का-लड़की की कुंडलियां मिलाई जाती हैं, इसके बाद भी कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं कि उनकी आपस में जम नहीं पाती है। इसके पीछे वजह उस व्‍यक्ति के स्‍वभाव की कुछ खामियां-खूबियां होती हैं। ज्‍योतिष में हर राशि की कमियां और अच्‍छाइयां बताई गई हैं। यानी कि व्‍यक्ति के स्‍वभाव के पीछे उसकी राशि भी जिम्‍मेदार होती है। आज हम ऐसी लड़कियों के बारे में जानते हैं जो गुस्‍से की बहुत तेज होती हैं और हमेशा अपने पति पर हुकुम चलाती हैं।

Girls Astrology
Girls Astrology

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Girls Astrology

मेष (Aries): मेष राशि की लड़कियां निडर और साहसी तो होती हैं लेकिन गुस्‍से की भी तेज होती हैं। वे अपने आगे किसी की नहीं सुनतीं और इसलिए पूरी जिंदगी अपने लाइफ पार्टनर पर हुकुम चलाती हैं।

पति हैं नाराज या सासु से हो गई खटपट, इन उपायों से होगी दूर 

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातक बहुत रौबीले और कांफीडेंट होते हैं। ये लोग अपनी बात बहुत मजबूती से रखते हैं। इस राशि की लड़कियों का यह स्‍वभाव उन्‍हें अपने पति पर भारी साबित करता है। इनके आगे पति की कभी नहीं चलती और हर काम अपनी मर्जी के मुताबिक करवाकर ही दम लेती हैं।

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए कारगर है ये बॉल 

कन्या (Virgo): वैसे तो कन्‍या राशि की लड़कियां बहुत अच्‍छी लाइफ पार्टनर साबित होती हैं। वे पति का खूब ख्‍याल रखती हैं और प्‍यार भी करती हैं, लेकिन हर मामले में वे पति के आगे अपनी मर्जी को ही तरजीह देती हैं। इस मामले में वे खासी डोमिनेटिंग होती हैं।

धन प्राप्ति के 10 सरल ज्योतिषीय उपाय : Astro Tips For Money

मकर (Capricorn): मकर राशि की लड़कियां पति और बॉयफ्रेंड दोनों को ही अपने काबू में रखती हैं। वे हमेशा अपनी मर्जी चलाती हैं और हर काम अपने तरीके से करवाकर ही दम लेती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in