सपने (Dreams) में इंसान वो चीजें भी देख लेता है जो कई बार उसने अपनी असल जिंदगी में भी नहीं देखी होती हैं। वहीं कई सपने ऐसे होते हैं जो उसे बार-बार आते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का मतलब बताया गया है और बार-बार आने वाले सपनों से बचने के उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों के बारे में ज्योतिष में भी विस्तार से बताया गया है। आज हम सपने में बार-बार सांप के नजर आने के उपाय जानते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
सांप के सपने से बचने के उपाय
वैसे तो काल सर्प दोष, सपने में बार-बार नाग दिखने जैसी समस्याओं के उपाय के लिए नागपंचमी का दिन सबसे अच्छा माना गया है। लेकिन हर महीने में पड़ने वाली पंचमी को भी ये उपाय किए जा सकते हैं, क्योंकि पंचमी तिथि नाग देवता को समर्पित है। ऐसे में किसी भी पंचमी के दिन अष्ट नाग की पूजा कर लें। इससे नाग के सपने आने बंद हो जाते हैं। साथ ही कुंडली में कोई दोष है तो वो भी खत्म हो जाता है। यह पूजा घर में या मंदिर में कहीं भी कर सकते हैं।
धन की देवी से जुड़ा महाउपाय, जिसे करते ही व्यक्ति हो जाता है मालामाल
चांदी के सांपों की करें पूजा
सांपों को लेकर मन में डर बना रहता हो और बार-बार सपने में सांप दिखाई देते हों तो चांदी के दो सांप और एक स्वास्तिक बनवाएं। इनकी विधि-विधान से पूजा करके सांपों को शिवलिंग पर अर्पित कर दें। वहीं स्वास्तिक को गले में धारण कर लें। ऐसा करने से सांपों के सपने आना बंद हो जाएंगे। साथ ही सर्प भय भी खत्म होगा।
गरीब होने में नहीं लगेगी देर, यदि आप भी करते हैं ये काम
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।