Footwear
Footwear : जूते और चप्पल किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी पर बहुत असर डालते हैं, यह बात तकरीबन हर पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स में बताई जाती है, लेकिन ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि ज्योतिष में भी जूते-चप्पल का संबंध व्यक्तित्व और किस्मत से जोड़ा गया है।
footwear इन नियमों का रखें ध्यान
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके लिए ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में फुटवेयर से संबंधित कुछ नियम भी बताए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से व्यक्ति को कभी आर्थिक परेशानियां नहीं होती हैं। आइए जानते हैं फुटवेयर से जुड़े वे जरूरी नियम जिनका हमेशा पालन करना चाहिए।
footwear इन नियमों का रखें ध्यान
– कभी भी मंगलवार, शनिवार और ग्रहण वाले दिन जूते-चप्पल न खरीदें। ना ही अमावस्या के दिन फुटवेयर खरीदने की गलती करें। ऐसा करना बड़े नुकसान का कारण बनता है।
– फुटवेयर नए हों या केवल घर के अंदर इस्तेमाल किए जाते हों, किसी भी सूरत में उन्हें किचन में पहनकर न जाएं। ऐसा करना मां अन्नपूर्णा को नाराज कर देता है।
kajal ke totke चमत्कारी है काजल का ये उपाय, समस्याओं से मिलता है छुटकारा
– इसी तरह स्टोर रूम में भी जूते-चप्पल पहनकर न जाएं। ये स्थान भी देवी अन्नपूर्णा से जुड़ा है। यहां घर का अनाज रखा जाता है। यहां पर फुटवेयर पहनकर जाना घर की सुख-समृद्धि खत्म कर देता है।
– कभी भी एक-दूसरे के जूते-चप्पल नहीं पहना चाहिए। यहां तक कि घर के सदस्य भी एक-दूसरे के फुटवेयर न पहनें। जूते-चप्पल का संबंध शनि से है और एक-दूसरे के फुटवेयर पहनने से शनि अशुभ फल देने लगते हैं।
happy married life सुखी दाम्पत्य जीवन पाने के अचूक और आसान उपाय
– पुराने जूते-चप्पलों को फेंकने की बजाय किसी को दान करना तो उत्तम है। लेकिन इसे भी दिन देखकर ही करना चाहिए। बिना सोचे समझे इन्हें किसी भी दान न करें। ऐसा करने से भाग्य पर बुरा असर पड़ता है। कहते हैं कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल दान करना शुभ माना जाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।