Untitled design 2021 10 21T141918.200 1 1 ganeshavoice.in दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलती हैं ये 4 चीजें, इन्हें आज ही घर में लाएं Feng Shui tips
राशिफल वास्तु टिप्स

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलती हैं ये 4 चीजें, इन्हें आज ही घर में लाएं Feng Shui tips

Feng Shui tips : तेजी से सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और भाग्य दोनों के साथ की जरूरत होती है। कई बार हम बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन मेहनत का वो फल हमें प्राप्त नहीं होता है, जिसके हम वास्तव में हकदार हैं। बार-बार कोशिशों के बाद ऐसा होने का मतलब है कि आपका भाग्य पूरी तरह आपका साथ नहीं दे रहा है।

Untitled design 2021 10 21T141918.200 1 1 ganeshavoice.in दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलती हैं ये 4 चीजें, इन्हें आज ही घर में लाएं Feng Shui tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इसकी वजह आपके ग्रह नक्षत्र की स्थितियां, घर के हालात, पारिवारिक स्थितियां, माहौल या वास्तु संबन्धित समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में फेंगशुई की कुछ चीजें आपके लिए मददगार हो सकती हैं। वास्तु की तरह ही फेंगशुई भी हमारे जीवन पर प्रभाव डालता है और नकारात्मकता व दुर्भाग्य को दूर करने का काम करता है। जानिए उन चीजों के बारे में जिन्हें दुर्भाग्य दूर करने वाला माना जाता है।

परीक्षा की तैयार कर रहे छात्र इन 5 बातों का रखें खयाल, मिलेगी सफलता

पौधे
वास्तु की तरह फेंगशुई में पौधों का बड़ा महत्व बताया गया है। कई तरह के इनडोर और आउटडोर प्लांट्स ऐसे हैं जो घर में खुशहाली लाने वाले माने जाते हैं। ये घर को भी आकर्षक बनाते हैं। ऐसे में आप किसी ​फेंगशुई विशेषज्ञ की सलाह लेकर पौधे घर में लगा सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार पौधा जितना बड़ा व हरा-भरा होगा, जीवन में आप उतनी ही तरक्की करेंगे।

जीवन में चाहते हैं सफलता तो आज से ही अपनाएं ये पांच बातें 

रंग-बिरंगी तितलियां
बेडरूम में रंग-बिरंगी तितलियों को लगाना भी काफी शुभ माना जाता है। ये कमरे की नकारात्मकता को दूर करती हैं। इससे व्यक्ति किसी भी काम को पूरी एकाग्रता के साथ कर पाता है और उसकी सफलता के रास्ते खुल जाते हैं। तितलियां आपके पारिवारिक संबन्धों को भी बेहतर बनाती हैं।

शादी के बाद पति का भाग्य बदल देती हैं इन राशि की लड़कियां 

स्टोन ट्री
फेंगशुई में स्टोन का पौधा भी बेहद शुभ माना जाता है। रंग-बिरंगे रत्नों से सजे इस पौधे को यदि घर के नॉर्थ-वेस्ट एरिया में रखें, तो निश्‍चित रूप से घर में सौभाग्य में वृद्धि होती है। माना जाता है कि ये नवग्रहों को शांत करने की क्षमता रखता है। इसे नवरत्न पेड़ भी कहते हैं। इसे लगाने से पूरे परिवार का माहौल खुशनुमा हो जाता है।

आपको गले लगाकर चूमेगी आपकी पत्नी,जब करवा चौथ पर देंगे ये गिफ्ट 

ड्रैगन
ड्रैगन को धन, शक्ति और अच्छे स्वास्थ्य का परिचायक माना जाता है। ये अलग-अलग रंग व धातु में मिलता है। सेहत के लिहाज से हरे रंग का ड्रैगन लाभकारी है, वहीं धन और तरक्की के लिए गोल्डन ड्रैगन होना चाहिए। इसे घर में किसी खुले स्थान पर जैसे लॉबी या ड्राइंग रूम आदि में रखा जाए तो अच्छा असर देखने को मिलता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in