होंगे सपने Dream पूरे… कुछ काम ऐसे होते है जो हम रोजमर्रा के जीवन में करते है और उनसे हमे बहुत नुक्सान होता है I लेकिन हमे पता ही नहीं होता की ये नुक्सान किस वजह से हो रहा है I बस हम परेशान रहते है I अगर हमे हमे इन बातो के बारे में जानकारी हो तो हम अपने जीवन को सुखद और प्रगतिशील बना सकते है I
कपूर के 4 चमत्कारी उपाय Remedies, दूर होगी धन सम्बन्धी समस्या भी
आइये जानते इन 7 कामो के बारे में
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो आपके यश, सम्मान में कमी लाता है I
जिन लोगों को घर में अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती I बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते I अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं !
महिला की आंखें भी बयां करती हैं बहुत कुछ : Nature of Women
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आये तो उसे स्वच्छ पानी जरुर पिलाएं ! ऐसा करने से हम राहू का सम्मान करते हैं I ऐसा करने से कभी भी राहू का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य औरचन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों से डटकर लड़ पाते हैं I
कैसे प्रेम विवाह के रास्ते की सारी बाधाएं दूर होंगी ?
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं I इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी
सुबह उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें I चादर तकिया आदि को व्यवस्थित करके रखे I इससे राहू और शनि अच्छे फल देते है I
हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है I उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है I ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!