sa ganeshavoice.in होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय नवग्रह राशिफल

होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली

sa ganeshavoice.in होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली

होंगे सपने Dream पूरे… कुछ काम ऐसे होते है जो हम रोजमर्रा के जीवन में करते है और उनसे हमे बहुत नुक्सान होता है I लेकिन हमे पता ही नहीं होता की ये नुक्सान किस वजह से हो रहा है I बस हम परेशान रहते है I अगर हमे हमे इन बातो के बारे में जानकारी हो तो हम अपने जीवन को सुखद और प्रगतिशील बना सकते है I

 

आइये जानते इन 7 कामो के बारे में

अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो आपके यश, सम्मान में कमी लाता है I

जिन लोगों को घर में अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती I बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते I अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं !

 

जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आये तो उसे स्वच्छ पानी जरुर पिलाएं ! ऐसा करने से हम राहू का सम्मान करते हैं I ऐसा करने से कभी भी राहू का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.!

जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य औरचन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों से डटकर लड़ पाते हैं I

कैसे प्रेम विवाह के रास्ते की सारी बाधाएं दूर होंगी ?

 

जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं I इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी

सुबह उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें I चादर तकिया आदि को व्यवस्थित करके रखे I इससे राहू और शनि अच्छे फल देते है I

हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है I उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है I ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

राहू के चमत्कारी उपाय

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in